नई दिल्ली: मुन्नी को प्रज्ञा बनाकर घर लाने की तैयारी में तन्नु मेहरा हाउस आकर प्रज्ञा के कपड़े चुराने की कोशिश करती है जिसे प्रज्ञा देख लेती है. प्रज्ञा समझ नहीं पाती है की तन्नु उसके पुराने कपड़े क्यों लेने आई है. तन्नु कपड़े लेकर घर से बाहर आ रही होती है कि दिशा उसे देख लेती है. तन्नु दिशा को देख कर खबरा जाती है. प्रज्ञा तन्नु का पीछा करती है लेकिन तन्नु देख लेती है कि प्रज्ञा उसका पीछा कर रही है और वो रूक जाती है. मौका देखते ही तन्नु भाग जाती है और वो सीधे जा पहुंचती है निखिल के घर जहां आलिया उसका इंतजार कर रही होती है.
प्रज्ञा दरवाजे पर खड़ी होकर सुन लेती है कि मुन्नी को प्रज्ञा बनाकर आलिया घर ले आने का प्लान बना रही है. जब दादी अपनी वसियत प्रज्ञा के नाम कर रही होंगी तब वो मुन्नी को प्रज्ञा बताकर दादी के सामने ले आएगी लेकिन प्रज्ञा परेशान हो जाती है कि अगर मुन्नी उन लोगों के साथ है तो वे किसी भी हद तक गिर सकती है. प्रज्ञा ये भी सोचती है कि आखिर मुन्नी उन लोगों का साथ क्यों देगी.
अगले ही पल वो देखती है कि मुन्नी वहीं मौजूद है और खुदखुशी करने की कोशीश करती है लेकिन आलिया वहां आ जाती है और उसे रोक लेती है. आलिया कहती है कि अगर वो उसकी मदद नहीं करेगी तो वो उसके मुन्ना मुन्नी को मार देगी. ये सुनकर मुन्नी शांत हो जाती है और ये सब वहां छुप कर खड़ी प्रज्ञा देख लेती है और सारा खेल समझ जाती है.
आलिया मुन्नी को प्रज्ञा के कपड़े देकर वहां से चली जाती है कि तभी प्रज्ञा मुन्नी के आगे आ जाती है और उसे समझाती है कि दिमाग से काम करे. प्रज्ञा उसको समझाती है और बताती है कि क्या क्या करना है. दोनों मिल कर प्लान बनाती है लेकिन ये क्या प्लान है और दोनो क्या बात कर रहे थे ये देखना दिलचस्प होगा.
मकर संक्रांति के पर्व को बड़े ही उत्साह के साथ पूरे देश में अलग-अलग नाम…
मुंबई की लोकल ट्रेन का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें लड़की ने सारी…
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां…
सीएम योगी ने कहा कि कुंभ में ऐसे लोगों का हम स्वागत करेंगे जो खुद…
द गार्जियन में छपी रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तानी मुस्लिम जो इस गैंग से जुड़े हुए…
आज के समय में हर व्यक्ति लंबे समय तक युवा और ऊर्जा से भरपूर दिखना…