Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Kumkum Bhagya, January 26, 2018 full episode written update: प्रज्ञा ने जाना तन्नु और आलिया का सच, मुन्नी के साथ मिलकर प्रज्ञा का नया गेम प्लान

Kumkum Bhagya, January 26, 2018 full episode written update: प्रज्ञा ने जाना तन्नु और आलिया का सच, मुन्नी के साथ मिलकर प्रज्ञा का नया गेम प्लान

तन्नु मेहरा हाउस में प्रज्ञा के पुराने कपड़े लेने आती है जिससे वो मुन्नी को प्रज्ञा बना मेहरा हाउस में ले जा सके. आलिया और तन्नु के कब्जे में फंसी मुन्नी को प्रज्ञा देख लेती है और वो मुन्नी के साथ मिलकर आगे का प्लान बनाती है.

Advertisement
  • January 26, 2018 9:43 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली:  मुन्नी को प्रज्ञा बनाकर घर लाने की तैयारी में तन्नु मेहरा हाउस आकर प्रज्ञा के कपड़े चुराने की कोशिश करती है जिसे प्रज्ञा देख लेती है. प्रज्ञा समझ नहीं पाती है की तन्नु उसके पुराने कपड़े क्यों लेने आई है. तन्नु कपड़े लेकर घर से बाहर आ रही होती है कि दिशा उसे देख लेती है. तन्नु दिशा को देख कर खबरा जाती है. प्रज्ञा तन्नु का पीछा करती है लेकिन तन्नु देख लेती है कि प्रज्ञा उसका पीछा कर रही है और वो रूक जाती है. मौका देखते ही तन्नु भाग जाती है और वो सीधे जा पहुंचती है निखिल के घर जहां आलिया उसका इंतजार कर रही होती है. 

प्रज्ञा दरवाजे पर खड़ी होकर सुन लेती है कि मुन्नी को प्रज्ञा बनाकर आलिया  घर ले आने का प्लान बना रही है. जब दादी अपनी वसियत प्रज्ञा के नाम कर रही होंगी  तब वो मुन्नी को प्रज्ञा बताकर दादी के सामने ले आएगी लेकिन प्रज्ञा परेशान हो जाती है कि अगर मुन्नी उन लोगों के साथ है तो वे किसी भी हद तक गिर सकती है. प्रज्ञा ये भी सोचती है कि आखिर मुन्नी उन लोगों का साथ क्यों देगी.

अगले ही पल वो देखती है कि मुन्नी वहीं मौजूद है और खुदखुशी करने की कोशीश करती है लेकिन आलिया वहां आ जाती है और उसे रोक लेती है. आलिया कहती है कि अगर वो उसकी मदद नहीं करेगी तो वो उसके मुन्ना मुन्नी को मार देगी. ये सुनकर मुन्नी शांत हो जाती है और ये सब वहां छुप कर खड़ी प्रज्ञा देख लेती है और सारा खेल समझ जाती है. 

आलिया मुन्नी को प्रज्ञा के कपड़े देकर वहां से चली जाती है कि तभी प्रज्ञा मुन्नी के आगे आ जाती है और उसे समझाती है कि दिमाग से काम करे. प्रज्ञा उसको समझाती है और बताती है कि क्या क्या करना है. दोनों मिल कर प्लान बनाती है लेकिन ये क्या प्लान है और दोनो क्या बात कर रहे थे ये देखना दिलचस्प होगा. 

  

https://www.youtube.com/watch?v=3lG8ILQccXg&t=15s

Tags

Advertisement