नई दिल्ली : कुमकुम भाग्य में अभि की दादी की हेल्थ रिपोर्ट आ गई है. डॉक्टर परेशानी में दादी को बोलता है कि प्रज्ञा को बुलाये क्योंकि उनकी रिपोर्ट ठीक नही है. दादी ये सुन परेशान हो जाती है कि कहीं ये बात अभि और प्रज्ञा को ना पता चले वरना वे परेशान हो जाएंगे. दादी दासी को कहती है कि उसका आखिरी समय आ गया है और वे अपनी प्रापर्टी का नॉमिनी प्रज्ञा को बनाएगी. वो दासी से कहती हैं कि उनका दिल जानता है कि वो प्रज्ञा ही है जो मुन्नी बनकर साथ रह रही है. उन दोनो की ये सारी बाते तन्नु सुन लेती है.
तन्नु ये सारी बात आलिया को बताने जाती है. वहीं आलिया मुन्नी को प्रज्ञा बना घर में लाने की तैयारी कर रही होती है. मुन्नी शारिरिक रूप से कमजोर होने का नाटक करती है. आलिया मुन्नी को जूस पिलाती है कि तभी तन्नु वहां पहुंच जाती है. और सारी बात बताती है. आलिया और तन्नु परेशान हो जाती है कि दादी को पता चल गया है कि घर में रह रही लड़की प्रज्ञा है. वे कहती है कि एक बार फिर वे हार जाएंगी अगर दादी सारी प्रापर्टी प्रज्ञा के नाम करती है तो.
आलिया अकेले में तन्नु को डांटती है कि उसे ये सारी बात मुन्नी के सामने नही बोलना चाहिये था. आलिया अपने फैमली वकील का नाम सुनकर भी ये कन्फर्म हो जाती है कि तन्नु सच कह रही है कि दादी प्रापर्टी प्रज्ञा के नाम करने वाली खबर सच है. अब वे प्लान बनाते हैं कि जल्द से जल्द घर से प्रज्ञा को गायब कर देंगे और बदले में मुन्नी को घर में फीट कर देंगे.
अभि और प्रज्ञा का रोमांस भी आज के शो में देखने को मिला. लेकिन अभि कन्फुज है की वो जिस लड़की के साथ रोमांस कर रहा है वो प्रज्ञा है भी की नही. प्रज्ञा अभि की कन्फुजन समझती है पर मजबुरी के कारण सच अभि के सामने बता रही है.
कल देखना है कि क्या आलिया और तन्नु मुन्नी को मेहरा हाउस के अंदर ला पाती है या नही.
दिल्ली एनसीआर में GRAP-3 लागू करने का मकसद प्रदूषण से बिगड़े हालात को बेकाबू होने…
महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां…
इन कारणों से यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. आज भी…
अमेरिका के लॉस एंजिल्स में आग ने दुनिया के कुछ सबसे आलीशान रियल एस्टेट और…
ठंड के मौसम में इस वायरस का खतरा अधिक होता है. दिल्ली एनसीआर में शुक्रवार…
जेरोधा के को फाउंडर निखिल कामथ के साथ अपने पहले पॉडकास्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी…