Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Kumkum Bhagya, January 25, 2018 full episode written update: दादी कर रही हैं प्रज्ञा के नाम प्रापर्टी. तन्नु और आलिया मुन्नी को लेकर चलेंगी नई चाल

Kumkum Bhagya, January 25, 2018 full episode written update: दादी कर रही हैं प्रज्ञा के नाम प्रापर्टी. तन्नु और आलिया मुन्नी को लेकर चलेंगी नई चाल

प्रज्ञा के नाम प्रापर्टी होने की खबर सुन आलिया और तन्नु परेशान हो जाती है. वे मुन्नी को जल्द से अब मेहरा हाउस के अंदर लाने का प्लान बनाती है. डॉक्टर बताता है कि दादी की मेडिकल रिपोर्ट ठीक नही है. दादी प्रापर्टी प्रज्ञा का नाम करने की बात तन्नु भी सुन लेती है. अभि और प्रज्ञा का रोमांस का डोज भी आज के शो में फुल ऑन दिखा.

Advertisement
  • January 25, 2018 9:37 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली :  कुमकुम भाग्य में अभि की दादी की हेल्थ रिपोर्ट आ गई है. डॉक्टर परेशानी में दादी को बोलता है कि प्रज्ञा को बुलाये क्योंकि उनकी रिपोर्ट ठीक नही है. दादी ये सुन परेशान हो जाती है कि कहीं ये बात अभि और प्रज्ञा को ना पता चले वरना वे परेशान हो जाएंगे. दादी दासी को कहती है कि उसका आखिरी समय आ गया है और वे अपनी प्रापर्टी का नॉमिनी प्रज्ञा को बनाएगी. वो दासी से कहती हैं कि उनका दिल जानता है कि वो प्रज्ञा ही है जो मुन्नी बनकर साथ रह रही है. उन दोनो की ये सारी बाते तन्नु सुन लेती है. 

तन्नु ये सारी बात आलिया को बताने जाती है. वहीं आलिया मुन्नी को प्रज्ञा बना घर में लाने की तैयारी कर रही होती है. मुन्नी शारिरिक रूप से कमजोर होने का नाटक करती है. आलिया मुन्नी को जूस पिलाती है कि तभी तन्नु वहां पहुंच जाती है. और सारी बात बताती है. आलिया और तन्नु परेशान हो जाती है कि दादी को पता चल गया है कि घर में रह रही लड़की प्रज्ञा है. वे कहती है कि एक बार फिर वे हार जाएंगी अगर दादी सारी प्रापर्टी प्रज्ञा के नाम करती है तो. 

आलिया अकेले में तन्नु को डांटती है कि उसे ये सारी बात मुन्नी के सामने नही बोलना चाहिये था. आलिया अपने फैमली वकील का नाम सुनकर भी ये कन्फर्म हो जाती है कि तन्नु सच कह रही है कि दादी प्रापर्टी प्रज्ञा के नाम करने वाली खबर सच है. अब वे प्लान बनाते हैं कि जल्द से जल्द घर से प्रज्ञा को गायब कर देंगे और बदले में मुन्नी को घर में फीट कर देंगे.

अभि और प्रज्ञा का रोमांस भी आज के शो में देखने को मिला. लेकिन अभि कन्फुज है की वो जिस लड़की के साथ रोमांस कर रहा है वो प्रज्ञा है भी की नही. प्रज्ञा अभि की कन्फुजन समझती है पर मजबुरी के कारण सच अभि के सामने बता रही है. 

कल देखना है कि क्या आलिया और तन्नु मुन्नी को मेहरा हाउस के अंदर ला पाती है या नही. 

 

 

https://www.youtube.com/watch?v=4LRyaC3trlc

Tags

Advertisement