नई दिल्ली: प्रज्ञा उस आदमी के घर जाती है जिसे अभि ने प्रज्ञा को झूठ बोलने के लिये कहा था कि उसका एक्सिडेंट अभि की गाड़ी से हुआ था. लेकिन जब वो उस आदमी के घर पहुंचती है तो दिशा पहले से ही उसके घर में मौजूद रहती है जो उसे नाटक करना सिखा रही होती है जिसे प्रज्ञा देख लेती है और सब समझ जाती है. और संभल जाती है फिर प्रज्ञा अभि का खेल ही उसके खिलाफ खेलती है. विक्टिम के घर में प्रज्ञा जान बूझ कर खूब ड्रामा करती है और ये सब वहां लगे हिडन कैमरे से अभि पूरब और दिशा के साथ मास्टर रूम में बैठकर सब देख और सुन रहा होता है.
प्रज्ञा जानबूझ कर उस आदमी को सिखाती है कि वो पैसा लेकर प्रज्ञा के साथ आधा आधा बांट ले क्योंकि वो अभि की बीवी नही है वो उसके साथ मिलकर अभि से पैसा ऐठेंगी.लेकिन वहीं खड़े खड़े प्रज्ञा उस आदमी की नकली मुछे निकाल कर उसको ये बता देती है कि उसे पता है कि वो अभि के कहने पर उसे झुठ बोल रहा है. ये सुनकर अभि परेशान हो जाता है उसे समझ में आ जाता है की वो प्रज्ञा नही मुन्नी ही है. प्रज्ञा जब पूरब दिशा और अभि को बुलाकर उनकी प्लान के लिये डांटती है, तो अभि परेशान हो जाता है. परेशान अभि प्रज्ञा को जोर से पकड़कर पूछता है कि वो कौन है. इसपर पहले को प्रज्ञा कहती है कि वो उसकी प्रज्ञा ही है लेकिन अगले ही पल क्या होगा ये कल पता चलेगा
पश्चिमी म्यांमार के एक गांव पर हुए हवाई हमले में कम से कम 40 लोग…
छत्तीसगढ़ में एक प्लांट की चिमनी गिरने से 5 लोगों की मौत हो गई है।…
आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और नगीना सांसद चन्द्रशेखर आजाद एक मामले में गुरुवार…
जहां एक ओर विपक्ष का कहना है कि महाकुंभ में मुस्लिम दुकानदारों को जगह मिलनी…
फिल्म फेस्टिवल का उद्घाटन बोमन ईरानी की "द मेहता बॉयज" से होगा। स्क्रीनिंग के बाद…
Jasprit Bumrah: भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के दौरान चोटिल हुए थे.…