Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Kumkum Bhagya, January 24, 2018 full episode written update: अभि की चाल पड़ी उल्टी प्रज्ञा के आगे आया अभि का सच शिकारी बना शिकार

Kumkum Bhagya, January 24, 2018 full episode written update: अभि की चाल पड़ी उल्टी प्रज्ञा के आगे आया अभि का सच शिकारी बना शिकार

Kumkum Bhagya, January 24, 2018 full episode written update: कुमकुम भाग्य में वैसे तो अभि को अपने प्लान पर पूरा भरोसा था झूठी गिरफ्तारी से लेकर प्रज्ञा को इमोशनी ब्लैकमेल कर उसके ड्रामें के खुलासे की तैयारी तो पूर थी लेकिन एन वक्त पर प्रज्ञा को समझ में आ जाता है कि अभि उसके साथ गेम खेल रहा है. और फिर बेचारे अभि की चाल प्रज्ञा के आगे उल्टी पड़ जाती है.

Advertisement
Kumkum Bhagya, January 24, 2018 full episode written update
  • January 24, 2018 9:31 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली: प्रज्ञा उस आदमी के घर जाती है जिसे अभि ने प्रज्ञा को झूठ बोलने के लिये कहा था कि उसका एक्सिडेंट अभि की गाड़ी से हुआ था. लेकिन जब वो उस आदमी के घर पहुंचती है तो दिशा पहले से ही उसके घर में मौजूद रहती है जो उसे नाटक करना सिखा रही होती है जिसे प्रज्ञा देख लेती है और सब समझ जाती है. और संभल जाती है फिर प्रज्ञा अभि का खेल ही उसके खिलाफ खेलती है. विक्टिम के घर में प्रज्ञा जान बूझ कर खूब ड्रामा करती है और ये सब वहां लगे हिडन कैमरे से अभि पूरब और दिशा के साथ मास्टर रूम में बैठकर सब देख और सुन रहा होता है. 

प्रज्ञा जानबूझ कर  उस आदमी को सिखाती है कि वो पैसा लेकर प्रज्ञा के साथ आधा आधा बांट ले क्योंकि वो अभि की बीवी नही है वो उसके साथ मिलकर अभि से पैसा ऐठेंगी.लेकिन वहीं खड़े खड़े प्रज्ञा उस आदमी की नकली मुछे निकाल कर उसको ये बता देती है कि उसे पता है कि वो अभि के कहने पर उसे झुठ बोल रहा है.  ये सुनकर अभि परेशान हो जाता है उसे समझ में आ जाता है की वो प्रज्ञा नही मुन्नी ही है. प्रज्ञा जब पूरब दिशा और अभि को बुलाकर उनकी प्लान के लिये डांटती है, तो अभि परेशान हो जाता है. परेशान अभि प्रज्ञा को जोर से पकड़कर पूछता है कि वो कौन है. इसपर पहले को प्रज्ञा कहती है कि वो उसकी प्रज्ञा ही है लेकिन अगले ही पल क्या होगा ये कल पता चलेगा 

 

https://www.youtube.com/watch?v=3lG8ILQccXg

 

Tags

Advertisement