नई दिल्ली : नए ड्रामे से शुरूआत हुआ आज के कुमकुम भाग्य का एपिसोड.अभि ने पुलिस वाले को रिक्वेस्ट कर अपने आप को झुठे केस में जेल में बंद करवा लिया. अब बेचारी भोली भाली प्रज्ञा परेशान होकर सीधे पहुंच जाती है पुलिस स्टेशन. और फिर शुरू हो जाता है नौटंकी का फुल डोज़. अभि आज पूरे मूड है प्रज्ञा का सच्चाई अपने सामने लाने के. आज तो अभि जान ही लेगा कि जिस लड़की के साथ वो रह रहा है वो प्रज्ञा ही है.
पुलिस अभि के साथ मिलकर प्रज्ञा को झुठ बोलती है कि वो शराब पीकर गाड़ी चला रहा था. इंस्पेक्टर से प्रज्ञा लड़ती है और कहती है कि वो अभि की बीवी है. जिसपर इंस्पेक्टर प्रज्ञा को अभि से मिलने की इजाजत दे देता है. जैसे ही प्रज्ञा अभि के सामने आती है अभि अपने एक्टिंग का पिटारा खोल कर झुठी एक्टिंग करता है कि पुलिस वाले ने उसकी पिटाई की है. इस पर प्रज्ञा इमोशनल हो जाती है और अभि को गले लगा लेती है.
अभि एक बार फिर प्रज्ञा को इमोशनली ब्लैक मेल करता है कि उसका करियर खराब हो जाएगा. अभि उसको वादा करके जाती है कि वो अभि को जेल से निकलवा लेगी. प्रज्ञा के जाने के बाद अभि खुश हो जाता है कि प्रज्ञा उसकी केयर करती है. और उसे विश्वास हो जाता है कि उसके साथ रह रही वो लड़की मुन्नी नही प्रज्ञा ही है.
लेकिन कहानी अभी खत्म नही हुई क्योंकि प्रज्ञा से सच्चाई निकलवाना इतना भी आसान नही है. तो क्या प्रज्ञा की सच्चाई आएगी अभि के सामने देखना दिलस्चप होगा.
तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) के लड़ाके इस वक्त पाकिस्तान में खूब बवाल काट रहे हैं। टीटीपी…
आमतौर पर लोगों को लगता है कि बड़े लिंग वाले पुरुष ज्यादा आकर्षक और सेक्स…
दिल्ली चुनाव में अपना खोया जनाधार वापस पाने के लिए कांग्रेस भी एड़ी-चोटी का ज़ोर…
एक ओर विपक्ष का कहना है कि महाकुंभ में मुस्लिम दुकानदारों को जगह मिलनी चाहिए,…
Indian Cricket Team: ऐसा माना जा रहा है कि इंग्लैंड सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड…
Adam Gilchrist: भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी तकरीबन 10 साल बाद हारी है.…