Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Kumkum Bhagya, January 23, 2018 full episode written update: फुल ऑन ड्रामे के बाद भी अभि की चाल हुई फेल. नही आया प्रज्ञा का सच सामने.

Kumkum Bhagya, January 23, 2018 full episode written update: फुल ऑन ड्रामे के बाद भी अभि की चाल हुई फेल. नही आया प्रज्ञा का सच सामने.

प्रज्ञा जब सुनती है कि अभि को जेल हो गई है तो वो घबरा कर पुलिस स्टेशन पहुंचती है. वहां अभि को बुरी हालात में देख प्रज्ञा इमोशनल हो जाती है. पुलिस इंस्पेक्टर को प्रज्ञा चिल्ला कर बताती है कि वो अभि की बीवी है. अभि ये सब देख खुश हो जाता है . अभि ने प्रज्ञा की सच्चाई जानने के लिये अपने उपर झुठा केस लगा पुलिस वाले से मिलकर जेल जाने का नाटक करता है.

Advertisement
  • January 23, 2018 9:41 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली : नए ड्रामे से शुरूआत हुआ आज के कुमकुम भाग्य का एपिसोड.अभि ने पुलिस वाले को रिक्वेस्ट कर अपने आप को झुठे केस में जेल में बंद करवा लिया. अब बेचारी भोली भाली प्रज्ञा परेशान होकर सीधे पहुंच जाती है पुलिस स्टेशन. और फिर शुरू हो जाता है नौटंकी का फुल डोज़. अभि आज पूरे मूड है प्रज्ञा का सच्चाई अपने सामने लाने के. आज तो अभि जान ही लेगा कि जिस लड़की के साथ वो रह रहा है वो प्रज्ञा ही है.

पुलिस अभि के साथ मिलकर प्रज्ञा को झुठ बोलती है कि वो शराब पीकर गाड़ी चला रहा था. इंस्पेक्टर से प्रज्ञा लड़ती है और कहती है कि वो अभि की बीवी है. जिसपर इंस्पेक्टर प्रज्ञा को अभि से मिलने की इजाजत दे देता है. जैसे ही प्रज्ञा अभि के सामने आती है अभि अपने एक्टिंग का पिटारा खोल कर झुठी एक्टिंग करता है कि पुलिस वाले ने उसकी पिटाई की है. इस पर प्रज्ञा इमोशनल हो जाती है और अभि को गले लगा लेती है.

अभि एक बार फिर प्रज्ञा को इमोशनली ब्लैक मेल करता है कि उसका करियर खराब हो जाएगा. अभि उसको वादा करके जाती है कि वो अभि को जेल से निकलवा लेगी. प्रज्ञा के जाने के बाद अभि खुश हो जाता है कि प्रज्ञा उसकी केयर करती है. और उसे विश्वास हो जाता है कि उसके साथ रह रही वो लड़की मुन्नी नही प्रज्ञा ही है.

लेकिन कहानी अभी खत्म नही हुई क्योंकि प्रज्ञा से सच्चाई निकलवाना इतना भी आसान नही है. तो क्या प्रज्ञा की सच्चाई आएगी अभि के सामने देखना दिलस्चप होगा.

https://www.youtube.com/watch?v=U0mRWPpzDb8

 

 

 

Tags

Advertisement