अभि को मारने का प्लान बनाने वाली लड़की को प्रज्ञा पकड़ना चाहती है. जिसके लिये वो घर में मुन्नी बनकर रह रही है. प्रज्ञा इस बात से अंजान है की समौलिका ही वो लड़की है जिसने अभि के गिटार में बम रखा था. और वो समौलिका से ही सारा प्लान डिस्कस करती है. समौलिका खान चाचा को मार देती है. अभि प्रज्ञा की हकीकत का पता लगाने के लिये पूरब का सहारा लेता है.
नई दिल्ली : अपनी पुरानी यादों में खोई प्रज्ञा याद करती दिखती है कि कैसे वो अभि के साथ खुशी से रहती था लेकिन प्रज्ञा की मजबुरियां उसे मुन्नी बनकर रहने में मजबुर करती है. दिशा प्रज्ञा को कहती है कि वो अपना सच घर वालों को बता दे कि वे प्रज्ञा है क्योंकि सारा घर प्रज्ञा का साथ देने के लिए तैयार है, पर प्रज्ञा जानती है कि अभि को मारने का प्लान बनाने वाला घर में ही है इसलिये वो दिशा को कहती है कि वो वक्त आने पर घर वालों को सारी बात खुद ही बता देगी.
प्रज्ञा इस बात से अंजान है की अभि की सैकेट्री ही वो लड़की है जिसने अभि के गिटार में खान चाचा को कहकर बम रखवाया था. वो सौमौलिका को कहती है कि वो जानती है की अभि को मरवाने का प्लान बनाने वाला इस घर का ही कोई है प्रज्ञा उससे अपने सारे राज भी साझा करती है. वो उसको बताती है की खान चाचा जानते है कि वो लड़की कौन है. जब ये बात समौलिका को पता चलती है तो वो खान चाचा को अगवा कर उनको गोली मार देती है.
पूरब और अभि जब दिशा से पूछतें हैं कि क्या वो प्रज्ञा से उसकी सच्चाई निकलवाने में कामयाब हुई तो वो बताती है कि प्रज्ञा ने उसे कुछ भी नही बताया है ऐसे में पूरब और अभि खुद ज़िम्मा लेते है प्रज्ञा की सच्चाई सामने लाने का.
पूरब प्रज्ञा को फोन करता है और झूठ बोलता है की अभि का एक्सिडेंट हो गया है जिसे सुनकर प्रज्ञा परेशान हो जाती है. वो भागकर पुलिस स्टेशन जाती है जहां अभि उसे झूठी कहानी सुना कर इमोशनल करता है.
तन्नु और आलिया मुन्नी के अपने गैंग में शामिल होने की खुशी मनाने की बात कर रहे होते हैं जिसे प्रज्ञा सुनती है इस बात से अंजान की आलिया और तन्नु असली मुन्नी का पता जान चुके हैं प्रज्ञा उन्हे कहती है कि वो भी इस खुशी की बराबर से हिस्सेदार है . लेकिन तन्नु और आलिया उसे इस बात का एहसास करा देते हैं कि वो जानते हैं कि घर में रह रही प्रज्ञा मुन्नी नही है.