नई दिल्ली: मुन्नी यानि की प्रज्ञा के होश में आने के बाद कौन खुश है और कौन नाखुश ये तो कल के एपिसोड में हमने देख ही लिया लेकिन होश में आकार क्या प्रज्ञा सारे राज खोलेगी, इसके लिये आइये ले चलते हैं आपको कुमकुम भाग्य के आज के एपिसोड में. तन्नु को डर है कि कहीं प्रज्ञा और अभि एक बार फिर एक दूसरे के करीब ना आ जाए, ये देखने के लिए जब वो उनके कमरे में गई तो देखती है की अभि अपने हाथों से प्रज्ञा को सूप पिला रहा होता है,ये देख गुस्साई तन्नु कमरे से जाती है तो उसका सामना दासी से होता है जो उसकी हरकत देख जलीकटी सुनाती है. वहीं कमरे में अभि प्रज्ञा को कसम देता है की वो उसे बताए की वो प्रज्ञा ही है मुन्नी नहीं, लेकिन कमरे के बाहर खड़ी दादी और दासी के कारण अभि जवाब नहीं सुन पाता है और प्रज्ञा झुठी कसम खाने से बच जाती है. वहीं आलिया तन्नु को बताती है कि मुन्नी को होश आ गया है, और वो दोनों खुशी मनाती हैं.
वहीं समोनिका पर प्रज्ञा अपना भरोसा दिखाती है और उसे उसकी जान बचाने के लिये शुक्रिया अदा करती है. ऐसे में समोनिका खुश हो जाती है कि प्रज्ञा को उसपर शक नहीं है साथ ही प्रज्ञा उससे अपने सारे प्लान साझा करती हैं. वहीं आलिया होश में आई मुन्नी को डराती है की उसके दोनों बच्चे उसके पास हैं. प्रज्ञा लैपटॉप में अभि के सारे पिछले कॉन्सर्ट देखना चाहती है, लेकिन अभि वहां आता है और उससे पूछता है कि वो लैपटॉप में क्या कर रही है, क्योंकि मुन्नी को लैपटॉप चलाना नहीं आता है. इस नोक झोंक के बाद अभि और प्रज्ञा का फुल ऑन रोमांस दिखाई देता है.
इजरायली रक्षा उद्योग हथियारों की बिक्री में बड़े रेकॉर्ड की ओर बढ़ रहा है। एल्बिट…
Apple ने अपने एक रिपोर्ट में कहा कि Siri मार्केटिंग प्रोफाइल, विज्ञापन या बिक्री के…
दिल्ली में बीजेपी की चुनाव समिति की बैठक चल रही है। इस मीटिंग में दिल्ली…
सुब्रमण्यम ने एक वायरल वीडियो में कहा कि अगर भारत को वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धी…
सीएम योगी ने पीएम मोदी को महाकुंभ-2025 में आने का निमंत्रण दिया है। बताया जा…
चीनी सरकार तिब्बत में बह्मपुत्र नदी पर बड़ा बांध बना रही है। चीन के इस…