नई दिल्ली : प्रज्ञा ने फाइनली मुन्नी बनकर आलिया और तन्नु के आंखों में धूल झोंकने में कामयाब हो जाती है.वो आलिया और तन्नु के सामने प्रज्ञा सारी कहानी सुनाती है जिसे सुन वो दोनों बौखला जाती है. आलिया को अभी भी लगता है कि उसे सारी सच्चाई बताने वाली मुन्नी ही है, वो प्रज्ञा से घर की तिजोरी की चाभी छिनती है लेकिन प्रज्ञा उसे जोरदार थप्पड़ जड़ देती है.
समालिका आलिया के कमरे के बाहर खड़ी होकर सारी बात सुनती है कि बाहर मिताली भाभी आ जाती है सामालिका उसे उन लोगो के कमरे में जाने से रोकती है. मिताली भाभी पहले तो नही मानती है लेकिन उसके डराने से वो उनकी बात मान लेती है. वहीं अंदर आलिया को विश्वास ही नहीं होता है कि वो लड़की मुन्नी नहीं प्रज्ञा है.
आलिया उसे डराती है कि उसके बच्चे उन लोगो के पास है लेकिन प्रज्ञा उन्हे बताती है कि बच्चे अब वहां नही हैं. वो मुन्नी का नाम बोलती है जिसे सुनकर वो दोनो परेशान हो जाते हैं. प्रज्ञा उन्हे प्रापर्टी के पेपर दिखाती है वो पेपर पर प्रज्ञा मेहरा के साइन दिखाती है. आलिया पुछती है कि अगर वो प्रज्ञा है तो वो अब तक क्यों अपने असली रूप को छुपाया. वो कहती है कि अगर वो आलिया और तन्नु के बारे में सब जानती है तो उसने उन लोगो का सच घऱवालों के आगे क्यों नही रखा. बाहर खड़ी सामालिका भी सदमें हैं कि जिसे वो मुन्नी समझ रही थी वो मुन्नी नही प्रज्ञा है. दादी खुश है कि उसने सारी प्रापर्टी प्रज्ञा के नाम कर दिया है.प्रज्ञा आलिया को याद दिलाती है कि उसने प्रज्ञा के साथ अब तक कितना बुरा बर्ताव किया है. जिसके बाद ही आलिया को विश्वास होता है कि प्रज्ञा सही कह रही है.
तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) के लड़ाके इस वक्त पाकिस्तान में खूब बवाल काट रहे हैं। टीटीपी…
आमतौर पर लोगों को लगता है कि बड़े लिंग वाले पुरुष ज्यादा आकर्षक और सेक्स…
दिल्ली चुनाव में अपना खोया जनाधार वापस पाने के लिए कांग्रेस भी एड़ी-चोटी का ज़ोर…
एक ओर विपक्ष का कहना है कि महाकुंभ में मुस्लिम दुकानदारों को जगह मिलनी चाहिए,…
Indian Cricket Team: ऐसा माना जा रहा है कि इंग्लैंड सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड…
Adam Gilchrist: भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी तकरीबन 10 साल बाद हारी है.…