नई दिल्ली : तन्नु और आलिया मुन्नी को प्रज्ञा बनाकर घर में एंट्री करवाने में कामयाब तो हो जाती है लेकिन मुन्नी और प्रज्ञा कुछ कम नही आलिया डाल डाल तो प्रज्ञा पात पात मुन्नी को प्रज्ञा बना प्रज्ञा तन्नु के गेम का बैंड बजाने के लिये भेज देती है. झूठा बहाना बनाकर मुन्नी बेहोश होने का नाटक करती है. जिससे आलिया और तन्नु निश्चिंत हो जाते हैं कि अब घर में सिर्फ मुन्नी ही मौजूद है जो उनके इशारों मनें काम करेगी.
दादी मंदिर से आती है कि तभी सरला के घर से अभि भी लौट आता है. अभि खान चाचा की मौत के बाद परेशान और उदास रहता है. दादी उसका चेहरा पढ़ लेती है और अभि से पूछती है कि क्या हुआ है लेकिन अभि उन्हे कुछ नही बताता है. अभि सोचते हुए कमरे में जाता है कि जिसने भी खान चाचा को मारा है वो उसे यानि की अभि को निशाना बनाना चाहता था अगर प्रज्ञा उसे नही बचाती तो वो आज जिदा नही होता. अभि सोचता है कि दादी का प्रापर्टी में प्रज्ञा को हिस्सा देने का फैसला बिलकुल सही है. वो कहता है कि उसकी प्रापर्टी ही नही बल्कि उसकी जिदगी में भी प्रज्ञा का ही हक है.
रोमांटिक मूड में अभि अपने कमरे में प्रज्ञा के पास आता है जहां मुन्नी प्रज्ञा बनकर बेहोशी का नाटक कर सो रही थी. अभि प्रज्ञा के करीब आने की कोशीश करता है लेकिन मुन्नी उससे दूर भागती है. अभि सोचता है कि प्रज्ञा शरमा रही है वो प्रज्ञा को पकड़ता है लेकिन मुन्नी भागने में कामयाब हो जाती है प्रज्ञा के इस रवैये से अभि को शक होता है.
आलिया और तन्नु अपनी कामयाबी का जश्न प्रज्ञा के सामने मनाते है और बाकी का प्लान भी उसके आके कहती है.जिसे सुन प्रज्ञा खुश हो जाती है.
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के चाचा राजपाल सिंह यादव का आज सुबह 4…
UGC द्वारा प्रस्तुत नए मसौदे के अनुसार, उद्योग के विशेषज्ञों के साथ-साथ लोक प्रशासन, लोक…
अग्निवीर रैली का कार्यक्रम 10 जनवरी 2025 से शुरू होकर 19 जनवरी 2025 तक चलेगा।…
एलन मस्क ने साल 2022 में ट्विटर खरीदने के बाद इसका नाम बदलकर एक्स कर…
तिरुपति/विशाखापट्टनम। आंध्र प्रदेश के तिरुपति बालाजी मंदिर में हुई भगदड़ की घटना में मरने वालों…
प्रीतिश नंदी के निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई है। इस बीच…