Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Kumkum Bhagya, Febuary 1, 2018 full episode written update: प्रज्ञा को रिप्लेस कर मुन्नी को लाना है घर आलिया और तन्नु का खतरनाक प्लान, क्या प्रज्ञा बनेगी?

Kumkum Bhagya, Febuary 1, 2018 full episode written update: प्रज्ञा को रिप्लेस कर मुन्नी को लाना है घर आलिया और तन्नु का खतरनाक प्लान, क्या प्रज्ञा बनेगी?

Kumkum Bhagya, Febuary 1, 2018 full episode written update: आलिया और तन्नु मुन्नी को घर पर ले तो आते हैं लेकिन प्रॉब्लम है प्रज्ञा को मुन्नी के साथ रिप्लेस कैसे करे. दोनो के शैतानी दिमाग में प्रज्ञा को नशे की दवा पिलाने का प्लान आता है. प्रज्ञा जैसे ही घर आती है मुन्नी उसे देख लेती है और दोनो के प्लान को प्रज्ञा को बता देती है. अभि प्रज्ञा को ढूढंते हुए प्रज्ञा का घर जाता है.

Advertisement
  • February 1, 2018 9:47 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली : कुमकुम भाग्य के आज के एपिसोड में शुरूआत होती है खुशी से जो आई है प्रज्ञा के चेहरे में उस गुंडे को मारने के बाद. प्रज्ञा गुंडे के फोन को तोड़ कर बच्चों को लेकर वहां से निकल जाती है.

घर पर आलिया और तन्नु मुन्नी की एंट्री करवाने से पहले प्रज्ञा को ठिकाने लगाने का प्लान बनाती है. लेकिन तन्नु की बेवकूफियों में उलझ कर रह जाती है. मुन्नी छुप कर उन लोगो का प्लान सुन रही होती है कि प्रज्ञा घर आ जाती है और दोनो मिलकर आलिका के प्लान को फेल करने का सोचती हैं.

प्रज्ञा को ढूंढता हुआ अभि सीधे प्रज्ञा के घर पहुंचता है जहां पूरब और अभि को देखखर सरला खुश हो जाती है. वहीं प्लान के मुताबिक तन्नु बेहोशी की दवा पानी में घोलकर प्रज्ञा को देने के लिये उसके कमरे में आती है.

अभि को देखखर दादी खुश होकर उसके लिये प्रज्ञा के फेवरेट गजरेला खिलाती है. अभि को परेशान देख दादी उससे पुछती है कि क्या हुआ तो वो कहता है कि वो प्रज्ञा को लेकर परेशान है. दादी कहती है कि सुबह से ही सरला भी प्रज्ञा को याद कर रही है. 

घर में मुन्नी और प्रज्ञा दोनो ही मौजूद है. ऐसे में देखना होगा कि क्या अभि प्रज्ञा को पहचान लेगा या फिर आदत के मुताबिक करेगा मुन्नी से रोमांस. देखना दिलचस्प होगा. 

https://www.youtube.com/watch?v=IiOo797AyXo

 

Tags

Advertisement