नई दिल्ली : हमेशा की तरह प्रज्ञा और अभि की प्यार भरी नोकझोक दर्शकों की मुस्कान के साथ शुरू होती है. लेकिन एपिसोड जितना स्वीट और रोमांस भरा लग रहा था. वैसा ज्यादा देर नही रहा. विक्रम का विलेन रूप स्क्रिन पर आता है. जहां वो पूरब को जान से मारने का प्लान गुंडो के साथ शेयर करता है. दरअसल विक्रम का प्लान है कि वो पूरब को मार कर दिशा उठा वे जाएगा. दिशा और पूरब खुशी से शॉपिंग करते हैं इस बात से अंजान की अगले ही पल एक बड़ा हादसा उनका इंतजार कर रहा है.
विक्रम ट्रक में बैठकर इंतजार करता है कि कब पूरब उसके रास्ते में आए और वो उसे ट्रक के निचे कुचल दे. लेकिन पूरब के साथ दिशा भी साथ रहती है. और विक्रम को मौका नही मिला की वो पूरब को मारे.
प्रज्ञा घर में दिशा और पूरब का काम करते करते थक जाती है लेकिन अभि उसको परेशान करता लेकिन जब वो देखता है कि प्रज्ञा थक गई है तो वो उसे गले लगा लेता है और कहता है कि अब वो वो करे जो प्रज्ञा करती है ना कि पूरब और दिशा.
विक्रम को फाइनली मौका मिल जाता है पूरब को कुचलने का जैसे ही पूरब रोड क्रास करता है विक्रम उसपर ट्रक चला देता है. जिसके बाद पूरब उछल कर दूर गिर जाता है जिसे देखखऱ दिशा के होश उड़ जाते है.
प्रज्ञा सोचती है कि क्यों ना घूमने गये पूरब और दिशा को फोन कर परेशान किया जाए. वो पूरब को फोन करती है लेकिन पूरब फोन नही उठा पाता है. जिससे प्रज्ञा परेशान हो जाती है. तो क्या पूरब अब नही रहा. क्या होगा इसके लिये इंतजार करिए सोमवार तक.
अमेरिका के लॉस एंजेलिस के जंगलों में लगी आग ने पूरे अमेरिका में तबाही मचा…
अमेरिका के लॉस एंजिल्स के आसपास के जंगलों में गुरुवार को लगी आग देखते-देखते पूरे…
लॉस एंजिलिस की आबादी 1 करोड़ से अधिक है। यह अमेरिका के सबसे घनी आबादी…
समुद्र तट के किनारे हवाई पट्टी पर उतरते समय विमान में अचानक विस्फोट हो गया…
दिल्ली एनसीआर में GRAP-3 लागू करने का मकसद प्रदूषण से बिगड़े हालात को बेकाबू होने…
महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां…