नई दिल्ली : पूरब और दिशा को घूमने भेजने की खबर लेकर मिताली भाभी आलिया कमरे में जाती है जो सुनकर आलिया बिलकुल बौखला जाती है. मिताली भाभी जानबूझकर बढ़ा चढ़ा कर पूरब की खबर आलिया को सुनाती है. मिताली कहती है कि प्रापर्टी मिल जाने की बाद प्रज्ञा घर पर राज कर रही है. आलिया कहती है कि प्रज्ञा ने उससे पूरब उसका भाई और घर सबकुछ छीन लिया है. वो कहती है कि इतनी बेज्जती के बाद तो वो प्रज्ञा को नही छोड़ेगी. दिशा को रोडसाइड में दुपट्टा देखती है वो पूरब से कहती है कि उसे वो लेना है. पूरब उसे दुपट्टा दिलाने के लिये उतरता है जहां उन दोनो को संग्राम देख लेता है. संग्राम जिसे कभी दिशा और पूरब ने सबक सिखाया था. वो बाजार में दोनो का पीछा करता है और उन दोनो को जान से मारने का प्लान बनाता है.
संग्राम फोन करके गुंडों को बुलाता है. वहीं अभि पूरब को घर में ढूंढता है लेकिन प्रज्ञा उसे बताती है कि वो पूरब को दिशा के साथ सारे दिन के लिये घूमने के लिये भेजा है और आज अभि को पूरब से जो भी काम हो वो प्रज्ञा खुद करेगी. लेकिन अभि कहता है कि वो प्रज्ञा से कहता है कि वो उससे बात नही करेगा. प्रज्ञा कहती है कि वो उसे पूरब समझ कर बात करे. पूरब और दिशा खुशी से घूम रहे थे लेकिन संग्राम ने कुछ ऐसा कर दिया जिसके बाद पूरे सिरियल की कहानी ही बदल जाएगी.
इन कारणों से यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. आज भी…
अमेरिका के लॉस एंजिल्स में आग ने दुनिया के कुछ सबसे आलीशान रियल एस्टेट और…
ठंड के मौसम में इस वायरस का खतरा अधिक होता है. दिल्ली एनसीआर में शुक्रवार…
जेरोधा के को फाउंडर निखिल कामथ के साथ अपने पहले पॉडकास्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी…
दिल्ली में शुक्रवार सुबह धुंध और कोहरा छाया रहा, जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का…
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से एक हैरान कर देने वाला मामलाा सामने आया है, जहां…