Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Kumkum Bhagya February 7 2018 full episode written update: क्यों प्रज्ञा से दूर हुआ अभि?

Kumkum Bhagya February 7 2018 full episode written update: क्यों प्रज्ञा से दूर हुआ अभि?

Kumkum Bhagya February 7 2018 full episode written update: आलिया और तन्नु का गेम फ्लाप होने के बाद भी अभि के सर पर खतरा कुछ कम नही हुआ. प्रज्ञा से अभि नाराज है दरअसल प्रज्ञा बनकर मुन्नी ने जो गलती की उसकी सजा भुगत रही है बेचारी प्रज्ञा. पर फिर भी प्रज्ञा खुश है कारण की अब उसे लगता है कि आलिया और तन्नु का खतरा उसके सर से हट गया है.

Advertisement
Kumkum Bhagya February 7 2018 full episode written update
  • February 7, 2018 9:43 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली : फाइनली कुमकुम भाग्य में वो दिन आ ही गया जिसका इंतजार दर्शकों को ना जाने कब से था. देर से ही सही लेकिन प्रज्ञा और अभि के रोमांस के सीन फीर से शुरू हो गए. लेकिन मुन्नी की किए की सजा तो प्रज्ञा को मिलनी ही थी. जिस मुन्नी को प्रज्ञा समझ अभि करीब लाने की कोशीश कर रहा था वही अभि अब सच्ची की प्रज्ञा से दूर भाग रहा है लेकिन कब तक आखिर प्रज्ञा तो प्रज्ञा है वो अभि को अपने प्यार में पागल कर ही देगी.

अभि की सैकेट्री समायका को सपना आता है और वो घबरा कर उठ जाती है दरअसल वो अभि से अपने मंगेतर की मौत का बदला लेना चाहती है लेकिन वो ये भी जानती है कि अभि के साथ जब तक प्रज्ञा है वो अभि का कुछ नही बिगाड़ पाएगी.प्रज्ञा खुश है कि अब उसे मुन्नी बनने वाले झुठे नाटक से छुटकारा मिल गया है. वो खुशी खुशी घर के किचन में जाती है जहां दिशा बहुत सारा काम कर रही थी. प्रज्ञा को देखकर दिशा खुश हो जाती है. लेकिन प्रज्ञा को लगता है कि दिशा की नई शादी हुई है और उसे अभी घर का इतना काम नही करना चाहिए.

प्रज्ञा पूरे घर वालों के सामने कहती है कि वो दिशा को अपने और पूरब के लिये वक्त निकालना चाहिए वो कहती है कि वो पूरब और दिशा का सारा काम खुद करेगी. अभि जो की प्रज्ञा से नाराज है पूरब को ढूंढता है लेकिन प्रज्ञा कहती है कि वो ही आज से पूरब का काम कर रही है. जिसे सुनकर अभि और भी ज्यादा नाराज हो जाता है.

Tags

Advertisement