नई दिल्ली : प्रज्ञा और अभि का साथ आज पूरे घरवालों को बहुत अच्छा लग रहा है,उन दोनो की प्यार भरी नोकझोक से घर का माहौल खुशनुमा बना है. जिसे देखकर दादी बहुत खुश होती है लेकिन तन्नु को जैसे सांप ही सुंघ जाता है. दादी दोनो को खुशी के लिये घर में पूजा रखवाती है जिसमें दिशा और पूरब भी भाग लेते है. दोनो अपनी अपनी बीवी को गोद में उठाकर मंदिर में हवन के लिये लेकर जाते हैं. तन्नु मंदिर खड़े खड़े गुस्सा होती है कि आखिर क्यों उन दोनो को वहां बुलाया जब उनका काम नही था तो आलिया कहती है कि बड़ी ही मुश्किल से उन दोनो को घऱ के किसी कार्यक्रम में शामिल होने के लिये बुलाया गया है तो वो चुपचाप खड़ी रहे.
पूरा घर मंदिर में पूजा कर रहा होता है कि वहीं घर में संग्राम घर में घुस जाता है जहां सिमोनिका अकेले होती है वो उसपर बंदूक तान देता है लेकिन उल्टा सिमोनिका संग्राम पर वार कर देती है और उसे अपने कब्जे में कर लेती है.सिमोनिका संग्राम से कहती है कि वो खुद अभि को मारना चाहती है लेकिन अभि अपनी किस्मत सोने की कलम से लिखवा कर आया है तभी तो वो हमेशा फेल हो जाती है.
सिमोनिका संग्राम को कहती है कि अगर वो उसका साथ दे तो वो अभि के बारे में सारी जानकारी उसको देगी. इतना ही नही वो दिशा को भी पाने में संग्राम की पूरी मदद करेगी.
दिल्ली में बीजेपी की चुनाव समिति की बैठक चल रही है। इस मीटिंग में दिल्ली…
सुब्रमण्यम ने एक वायरल वीडियो में कहा कि अगर भारत को वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धी…
सीएम योगी ने पीएम मोदी को महाकुंभ-2025 में आने का निमंत्रण दिया है। बताया जा…
चीनी सरकार तिब्बत में बह्मपुत्र नदी पर बड़ा बांध बना रही है। चीन के इस…
प्रयागराज में 13 जनवरी से महाकुंभ की शुरुआत होने जा रही है। इस दौरान भीड़…
सुप्रीम कोर्ट ने यह माना कि 5 नवंबर 2024 को जारी प्रेस विज्ञप्ति में Joint…