नई दिल्ली: सिमोनिका के बाद संग्राम आलिया और ना जाने कौन कौन है जो अभि और प्रज्ञा की जान का दुश्मन बना बैठा है. लेकिन दिशा को ये बात समझ आ रही है कि अगर किचन में आग लगाई गई है तो जरूर उसके पिछे प्रज्ञा को मारना दुश्मन का इरादा रहा होगा.किचन से वो चाकू बरामद कर लिया जाता है जिससे सिमोनिका ने पाइप काटा था. किचन के बाहर खड़ी सिमोनिका सब कुछ देख सुन लेती है और परेशान हो जाती है कि कहीं चाकू से उसकी सच्चाई लोगो के सामने ना आ जाए.
संग्राम अपने पर हुए हमले और पूरब से साफ बच जाने से बौखला कर दिशा के घर के लिये निकलता है, लेकिन पूरे शहर में संग्राम के वान्टेड के पोस्टर लगे होने के कारण जनता उसे पकड़ लेती है.
पूरब अभि के कमरे में जाता है और उससे कहता है कि घर की किचन में भंयकर आग लगना परेशानी की बात है लेकिन क्यों अभि को ये सब मजाक लग रहा है. अभि पूरब से कहता है कि घरवाले वैसे भी परेशान है और अगर वो भी परेशान हुआ तो घरवाले कमजोर पड़ जाएंगे.
वहीं जनता के हत्थे चढ़ा विक्रम बंदूक की नोक पर भाग निकलता है लेकिन वहीं पुलिस आ जाती है.संग्राम बच्ची के सहारे वहां से निकल जाता है लेकिन पुलिस उसके एक आदमी को पकड़ लेती है. काफी समय बाद प्रज्ञा और अभि का पहले जैसा रोमांस एक बार फिर से शुरू हो गया. लेकिन कोई है जिसकी बुरी नजर इन दोनो की खुशियों पर हैं.
महाकुंभ के महामंच सम्मेलन में अटल अखाड़ा के आचार्य विश्वातमानंद सरस्वती जी ने सनातन धर्म…
वैसे तो आप सभी जानते हैं कि शादीशुदा जिंदगी के लिए शारीरिक संबंधों का आनंद…
विरोध मार्च को देखते हुए केजरीवाल के घर के बाहर पुलिस ने बैरिकेडिंग लगा दी…
ब्रिटेन में काम कर रहा ग्रूमिंग गैंग लोगों के निशाने पर है। इस गैंग का…
इसको लेकर अभी तक BCCI ने टीम इंडिया का ऐलान नहीं किया है, लेकिन आज…
हिंदू धर्म में एकादशी तिथि का विशेष महत्व है। पौष माह में शुक्ल पक्ष की…