नई दिल्ली : हमेशा की तरह कुमकुम भाग्य में एक और बहुत गंभीर सीन के बीच अजीब सी हंसी मजाक जो दर्शकों को बिलकुल नही पच रहा है. दरअसल कल प्रज्ञा किचन में लगी आग में कंबल लेकर अभि को बचाने कूदी थी लेकिन अंदर दोनो ने आराम से बैठकर शराब पी ली और अब किचन में बने खाने को खाकर दोनो पार्टी मना रहे हैं. किचन में फुलऑन आग लगी है घर के बाहर घरवाले परेशान हैं लेकिन अभि को जब भरी आग में प्रज्ञा का सच पता चला तो बस शुरू हो गया दोनो का रोमांस.
घरवाले बाहर परेशान खड़े है कि आखिर अंदर ऐसा क्या हुआ कि अभी तक प्रज्ञा और अभी बाहर नही निकले. वे परेशान हो जाते हैं. लेकिन इन सबके बीच सिमोनिका खुश दिखती है जिसे दिशा समझ जाती है. लेकिन टेंशन भरे माहौल में वो ज्यादा ध्यान नही देती है. अंदर प्रज्ञा अभि से कहती है वो उसका मनपंसद खाना बनाकर उसे सप्राइज देना चाहती थी. तब अभि उसे बताता है कि वो भी उसके लिये गिफ्ट लेकर आया है लेकिन आग में खाना और साड़ी दोनो जल कर खाक हो जाती है.
किचन में अभि और प्रज्ञा का रोमांस फुल ऑन है और बाहर घर वाले परेशान क्या क्या ना हुआ किचन के अंदर प्यार रोमांस झगड़ा सबकुछ मतलब आज के एपिसोड में अभि और प्रज्ञा के बीच सारी कन्फुजन दूर हो रहे हैं बस डर है तो घर में लगी आग का.
उत्तराखंड में यूनिफॉर्म सिविल कोड कब लागू होगा, ये फाइनल हो गया है। सीएम पुष्कर…
wow momo ceo सागर दरयानी का कहना है कि इन कंपनियों की रणनीति की वजह…
दूसरे ग्रहों पर जीवन ढूंढना विज्ञान के लिए एक बड़ी चुनौती है। संभव है कि…
धामी सरकार 1 जनवरी 2025 से राज्य में यूसीसी लागू करेगी। हालांकि, निकाय चुनावों को…
बुलंदशहर से एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में दो ट्रैक्टर आपस में प्रतिस्पर्धा…
बता दें कि लेबनान में पिछले 2 साल से राष्ट्रपति का पद खाली था। इस…