Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Kumkum Bhagya, February 21, 2018 full episode Live written update: जलती आग के बीच प्रज्ञा और अभि का रोमांस

Kumkum Bhagya, February 21, 2018 full episode Live written update: जलती आग के बीच प्रज्ञा और अभि का रोमांस

प्रज्ञा और अभि घर में लगी भंयकर आग के बीच भी रोमांस कर रहें हैं वही घरवाले परेशान है कि आखिर किचन में प्रज्ञा अभि को बचाने के लिये गई थी तो फिर वो वापस क्यों नही आई. ये सब देखकर सिमोनिका काफी खुश है जिसे दिशा समझ जाती है.

Advertisement
  • February 21, 2018 9:20 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली : हमेशा की तरह कुमकुम भाग्य में एक और बहुत गंभीर सीन के बीच अजीब सी हंसी मजाक जो दर्शकों को बिलकुल नही पच रहा है. दरअसल कल प्रज्ञा किचन में लगी आग  में कंबल लेकर अभि को बचाने कूदी थी लेकिन अंदर दोनो ने आराम से बैठकर शराब पी ली और अब किचन में बने खाने को खाकर दोनो पार्टी मना रहे हैं. किचन में फुलऑन आग लगी है घर के बाहर घरवाले परेशान हैं लेकिन अभि को जब भरी आग में प्रज्ञा का सच पता चला तो बस शुरू हो गया दोनो का रोमांस. 

घरवाले बाहर परेशान खड़े है कि आखिर अंदर ऐसा क्या हुआ कि अभी तक प्रज्ञा और अभी बाहर नही निकले. वे परेशान हो जाते हैं. लेकिन इन सबके बीच सिमोनिका खुश दिखती है जिसे दिशा समझ जाती है. लेकिन टेंशन भरे माहौल में वो ज्यादा ध्यान नही देती है. अंदर प्रज्ञा अभि से कहती है वो उसका मनपंसद खाना बनाकर उसे सप्राइज देना चाहती थी. तब अभि उसे बताता है कि वो भी उसके लिये गिफ्ट लेकर आया है लेकिन आग में खाना और साड़ी दोनो जल कर खाक हो जाती है. 

किचन में अभि और प्रज्ञा का रोमांस फुल ऑन है और बाहर घर वाले परेशान क्या क्या ना हुआ किचन के अंदर प्यार रोमांस झगड़ा सबकुछ मतलब आज के एपिसोड में अभि और प्रज्ञा के बीच सारी कन्फुजन दूर हो रहे हैं बस डर है तो घर में लगी आग का. 

Tags

Advertisement