नई दिल्ली : अभि अचानक से किचन में लगी आग में फंस जाता है पूरा घर किचन के सामने आकर खड़ा हो जाता है लेकिन किसी की हिम्मत नही होती है कि वो किचन के अंदर जाकर अभि को बचाए. किचन के बाहर प्रज्ञा का बुरा हाल होता है लेकिन इन सब के बीच आलिया बाहर खड़ी होकर प्रज्ञा को बहुत बुरा भला कहती है पूरब उसपर नाराज हो जाता है घर वाले आलिया को कहते हैं कि ये समय सोचने का है कि कैसे अभि को बचाया जाए. प्रज्ञा वहां से भाग कर जाती है और कंबल लेकर वहां आती है और सबके मना करने पर भी आग के अंदर अभि को बचाने के लिये जाती है. पूरब बाहर दिशा पर गुस्सा होता है कि उसने प्रज्ञा को अंदर जाने क्यों दिया.
बाहर घरवाले जितने टेंशन में हैं वहीं अंदर का माहौल उतना ही रोमेंटिक है, भई अभि को पता क्या चला कि जो लड़की जान से खेलकर उसे बचाने आई है वो ही उसकी फुग्गी यानि प्रज्ञा है बस फिर क्या था अंदर का माहौल भंयकर आग के बीच जो बना वो देखकर बेचारी दर्शक भी हैरान है कि क्या वो अभि और प्रज्ञा की जान की परवाह कर घबराए या फिर इस बेतुके सीन को इंजॉय करे. बाहर आलिया का एक रूप भी देखने को मिला जहां भले ही वो कितनी भी वैंम्पायर वाले खेल खेले भाई की जान को खतरा देखकर वो परेशान हो जाती है.
बेतुके सीन का सिलसिला यहीं नही रूकता अभि को किचन में दारू की बोतल दिख जाती है और दोनो भरी आग के बीच आराम से बैठकर शराब के मजे लेते है. और फिर पीकर तमाशा शुरू हो जाता है. जो देखने में काफी अजीब लगता है.
इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (ECIL) ने मैनेजर के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए…
महाराष्ट्र सरकार की 'माझीलाडकीबहिन योजना' अब विवादों में आ गई है. सरकार इसमें अनियमितता को…
8 साल की बच्ची को आया कार्डिएक अरेस्ट। स्टाफ ने 108 एंबुलेंस को फोन किया,…
योग गुरु बाबा रामदेव ने कवि कुमार विश्वास के बयान पर तीखा पलटवार किया है.…
iTV नेटवर्क ने संगम नगरी में महाकुंभ का महामंच कार्यक्रम का आयोजन किया है। इसमें…
इस महिला ने मुंबई के वर्ली इलाके में एक आलीशान पेंटहाउस खरीदा है, जिसकी कीमत…