नई दिल्ली : पूरब का एक्सिडेंट करके संग्राम दिशा को जबरजस्ती अपने साथ ले जाने की कोशीश करता है लेकिन तभी पूरब को होश आ जाता है और वो संग्राम को कहता है कि वो दिशा को छोड़ दे ये सुनकर संग्राम पूरब को मारता है और दिशा को एक बार फिर अपने साथ ले जाने की कोशीश करता है लेकिन दिशा को वहीं पड़ी एक लोहे की रॉड दिख जाती है और वो उससे संग्राम और गुंड़ो की पिटाई करती है. और भाग कर पूरब को हॉस्पिटल ले जाने के लिये उसके पास जाती है. वही संग्राम एक बार फिर खड़ा हो जाता है लेकिन पब्लिक उसे दिशा के पास जाने के लिये रोकती है लेकिन संग्राम पिस्तोल निकाल कर पब्लिक को डराता है जिससे डरकर सब भाग जाते है.
इस सारी घटना से अंजान अभि घर में हंसी मजाक करते हैं. प्रज्ञा घरवालों से कहती है कि पूरब और दिशा में कोई फोन नही उठा रहा है और ना ही उन लोगो से कोई बात हो पा रही है. वो एक बार फिर पूरब के फोन पर कॉल करती है जिसे कोई अंजान आदमी उठाता है. जिसके बाद घर वाले परेशान हो जाते हैं.
संग्राम पब्लिक को डराता देख दिशा पूरब को लेकर वहीं गाड़ी के पिछे छुप जाती है. संग्राम अपने गुंडो के साथ उन दोनो को ढूढ़ता है लेकिन वो दोनो उसे नही मिलते हैं. दोनो छुपकर गाड़ी तक जाते है लेकिन वहां भी गुंडे होते है. दिशा को वहीं खड़ी दूसरी गाड़ी जिसमें चाभी लगी होती है उसपर पूरब को बिठा गाड़ी लेकर निकलती है लेकिन बीच में संग्राम बंदूक लेकर उसके सामने आ जाता है. लेकिन दिशा उसे गाड़ी से धक्का देकर पूरब को लेकर निकलती है उसके जाते ही गुंडे भी संग्राम के साथ दिशा के पिछे जाते है और उसकी गाड़ी के आसपास अपनी गाड़ी लगा देते हैं.
लेकिन क्या संग्राम से बचकर सही सलामत दिशा पूरब को हॉस्पिटल पहुंचा पाएगी. या फिर संग्राम की होगी जीत जानने के लिये पढ़ते रहिए कुमकुम भाग्य का लाइव अपडेट.
UGC द्वारा प्रस्तुत नए मसौदे के अनुसार, उद्योग के विशेषज्ञों के साथ-साथ लोक प्रशासन, लोक…
अग्निवीर रैली का कार्यक्रम 10 जनवरी 2025 से शुरू होकर 19 जनवरी 2025 तक चलेगा।…
एलन मस्क ने साल 2022 में ट्विटर खरीदने के बाद इसका नाम बदलकर एक्स कर…
तिरुपति/विशाखापट्टनम। आंध्र प्रदेश के तिरुपति बालाजी मंदिर में हुई भगदड़ की घटना में मरने वालों…
प्रीतिश नंदी के निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई है। इस बीच…
POCO कंपनी ने बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है। कंपनी का…