नई दिल्ली : पृथ्वी की एक्स गर्लफ्रैंड को वो अपने घर में लेकर आता है जहां वो उसकी चोट का इलाज करता है, दरअसल पृथ्वी की गर्लफ्रैंड करण के साथ मिलकर उसकी सगाई प्रीता के साथ तोड़वाना चाहती है. पृथ्वी समझ नही पाता है और वो उससे अपने प्यार का इजहार भी कर बैठ़ता है. वहीं वो करण को फोन करती है और सारी बात बताती है जिससे करण काफी खुश होता है और नाचने लगता है.
प्रज्ञा घर आती है जहां दादी खाना पीना छोड़कर बस अभि के जेल से छूटने की प्रार्थना करती है लेकिन प्रज्ञा उन्हे बताती है कि सिमोनिका जिंदा है जिसे सुनकर दादी और पूरा घर खुश हो जाता है दादी प्रज्ञा की ये बात सुनकर खुशी से फुली नही समाती है वो दिशा से दवाई लाने के लिये कहती है. दिशा और पूरब को लगता है कि अभि की बेगुनाही का कोई सबूत ना मिल पाने के कारण प्रज्ञा डिप्रैस हो गई है, क्योंकि पूरब ने प्रज्ञा के साथ खुद सिमोनिका की लाश को देखा है. लेकिन दिशा प्रज्ञा से कुछ नही कहती है उसे लगता है कि प्रज्ञा कहीं उसकी बात से परेशान ना हो जाए.
प्रज्ञा उस जगह जाकर बैठ जाती है जहां उसने सिमोनिका को देख था कि अचानक एक बार फिर उसे सिमोनिका दिख जाती है. प्रज्ञा कहती है कि कल तक उसे जो वहम लग रहा था वो आज सच निकला सिमोनिका जिंदा है. प्रज्ञा सिमोनिका का पीछा करती हुई वहां पहुंच जाती है जहां सिमोनिका होती है.
समीर को चोट लगी होती है और सृष्टी उसको लेकर घर आती है लकिन वहां समीर दवाई लगाने से मना करता है सृष्टी समझाबुझा कर उसे दवा लगाती है लेकिन समीर बच्चों की तरह चिल्लाने लगता है और सृष्टी उसे गले लगा लेती है लेकिन तभी वहां सरला आ जाती है और समीर पर गुस्सा होती है और उसे डॉक्टर के पास भेज देती है.
आज के समय में हर व्यक्ति लंबे समय तक युवा और ऊर्जा से भरपूर दिखना…
दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद कुख्यात अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन तबीयत अचानक बिगड़ गई…
वास्तु शास्त्र में सुबह उठने के बाद कुछ कार्य करने पर प्रतिबंध है जिन्हे करने…
फिलहाल इस फिल्म की शूटिंग चल रही है, जिसे बीच में ही रोकना पड़ा है.…
राजमिस्त्री मोईनुद्दीन, उसकी पत्नी आसमा और उसकी तीन बेटियों का शव उनके किराये के घर…
महाराष्ट्र के पुणे से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां पर…