मुंबई: जी टीवी के लोकप्रिय शो ‘कुमकुम भाग्य’ की कहानी 7 साल आगे पहुंच गई है. इसके अलावा अभि (शबीर अहलूवालिया) और प्रग्या (श्रीती झा) एक बार फिर अलग हो चुके हैं. इसके अलावा ‘कुमकुम भाग्य’ सीरियल में अभि की दादी की मौत हो चुकी है. सीरियल के इस नए मोड में अभि की शादी तनु से हो चुकी है. वहीं अभि प्रग्या को अपनी दादी के मौत का कारण समझते हुए उससे नफरत करने लगा है और तनु को सब कुछ मान बैठा. लेकिन ‘कुमकुम भाग्य’ में आया यह नया मोड़ दर्शकों को पसंजद नहीं आ रहा है, जिसके उन्होंने अभि यानि शबीर अहलूवालिया को ट्रोल करना शुरु कर दिया है.
‘कुमकुम भाग्य’ सीरियल के फैन्स पिछले चार सालों से अभि और प्रभा को मिलते-बिछड़ते देख रहे हैं. लेकिन अब शो आए नए मोड़ के अनुसार अभि प्रज्ञा को अपनी दादी के मौत का जिम्मेदार समझ रहा है और प्रज्ञा से नफरत करने लगा है. इतना ही नहीं उसने तनु से भी शादी कर ली है, लेकिन प्रज्ञा को लेकर अभी का ये बर्ताव उन फैन्स को पसंद नहीं आ रहा है जो अभि-प्रज्ञा को साथ देखना चाहते हैं. एक बार फिर से अभि प्रज्ञा को अलग देख दर्शकों ने सीरियल को ट्विटर पर ट्रोल करना शुरु कर दिया है.
इसके साथ ही यूजर्स ने अभि यानि शबीर अहलूवालिया को ट्रोल करते हुए उन्हें ‘बेरुखा पति’ कहा है. सीरियल में अभि और प्रज्ञा की जुदाई को लेकर जमकर विरोध किया जा रहा है. कुछ यूजर ने तो शो कुमकुम भाग्य को बंद करने की मांग कर डाली हैं. अब देखना यह है कि फैन्स के इस विरोध का शो मेकर्स पर कुछ असर पड़ेगा…क्या अभि और प्रज्ञा फिर से मिल पाएंगे ये तो आगे आने वाले एपिसोड ही बताएंगे.
लाइव शो में शिल्पा शिंदे और सुनील ग्रोवर के बीच हुई हाथापाई, देखें वीडियो
सीएम योगी ने पीएम मोदी को महाकुंभ-2025 में आने का निमंत्रण दिया है। बताया जा…
चीनी सरकार तिब्बत में बह्मपुत्र नदी पर बड़ा बांध बना रही है। चीन के इस…
प्रयागराज में 13 जनवरी से महाकुंभ की शुरुआत होने जा रही है। इस दौरान भीड़…
सुप्रीम कोर्ट ने यह माना कि 5 नवंबर 2024 को जारी प्रेस विज्ञप्ति में Joint…
पाकिस्तान के 258 नागरिकों को सात देशों ने वापस भेज दिया है। दुनियाभर के कई…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस आग की वजह से लॉस एंजिलिस में 10 हजार इमारतें…