नई दिल्ली: Kumkum Bhagya 9 October 2018 Full Episode Written Updates
9. प्रज्ञा अकेले बैठी होती है वहां अभि आ जाता है वो प्रज्ञा से पूछता है कि वो क्या देख रही है. प्रज्ञा कहती है कि वो रात होने का इंतजार कर रही है. अभि को लगता है कि प्रज्ञा आज भी वहां रूकना चाहती है. प्रज्ञा अभि को कहती है कि वो चाहती है को वो पहले ठीक हो जाए इसपर अभि उसे बताता है कि वो अब ठीक है.
9.5 अभि वहां से निकलने की कोशीश करता है लेकिन उसका पैर फिसल जाता है लेकिन प्रज्ञा उसे थाम लेती है वो प्रज्ञा से लड़ता है और उसे छोड़ने के लिये कहता है प्रज्ञा जैसे ही उसे छोड़ती है वो गिर जाता है और एक बार फिर वो दोनो लड़ाई करने लगते है जो वहां खड़े तरूण और नेहा देख लेते हैं. वो वहां आकर उन दोनो को उनका पूराना प्यार याद दिलाने की कोशीश करते हैं.
9.10 मिताली पेपर में विज्ञापन दे देती है कि जो भी तरूण और नेहा को ढ़ूढ़ेगा उन्हे किंग 50 लाख रूपये देगा. आलिया उन्हे समझाने की कोशीश करती है अगर ये विज्ञापन किसी बदमाश ने देखा तो वो उन लोगो से और ज्यादा पैसे की डिमांड करेगा लेकिन मिताली उन लोगो को अपने बेवकूफी भरी बातों से चुप करा देती है.
9.15 नेहा को भूख लगती है वो खाना खाने के लिये एक ढ़ाबे में रूकती है जहां वो तरूण के साथ बैठ जाती है. अभि उस पर गुस्सा होता है. बतों ही बातों में अभि के मुंह से निकल जाता है कि काश उनकी कोई बेटी होती. प्रज्ञा सोचती है कि वो काश कियारा के बारे में अभि को बता पाती लेकिन वो कुछ नही कहती है.
9.20 प्रज्ञा को खाना खाने से मिर्ची लगती है. जिसे देखकर अभि को होटल वाले पर गुस्सा आ जाता है. वो होटल वाले से लड़ने जाता है प्रज्ञा भी उसके पीछे जाती है. वहीं कुछ गुंडे तरूण की फोटो देखकर उसे अगवा करने का प्लान बनाते हैं. वहीं अभि होटल वाले से लड़ाई करता है.
9.25 तरूण और नेहा उन दोनो को देखते हैं और अपने भविष्य के बारे में सोचते हैं कि वो दोनो भी जीवन में प्रज्ञा और अभि की तरह ही रहेंगे प्यार करेंगे और लड़ेगें. वहीं प्रज्ञा होटल वालों से अभि का झगड़ा होने से रोकने की कोशीश करती है. वहीं गुंड़े तरूण को बहाने से अपनी कार के पास ले जाते हैं.
9.30 तरूण को गुंडे जबरजस्ती कार में डाल देते हैं नेहा उन्हे देख लेती है और जोर जोर से चिल्लाती है. लेकिन कोई उसे नही सुनता है. वहीं वो जाकर तरूण को बचाने की कोशीश करती है तो गुंडे नेहा को भी ले जाते हैं, वहीं होटल वाला उन्हे बताता है कि शहर के गुंडे उन्हे उठा ले जाते हैं.
देश में बढ़ती ड्रग्स तस्करी और इसके राष्ट्रीय सुरक्षा पर प्रभाव को लेकर सरकार ने…
बालों के डैमेज होने के कई कारण होते हैं, जैसे धूल और धूप के ज्यादा…
ट्रंप को शुक्रवार-10 जनवरी को पोर्न स्टार को पैसे देकर चुप कराने वाले मामले में…
इजरायली रक्षा उद्योग हथियारों की बिक्री में बड़े रेकॉर्ड की ओर बढ़ रहा है। एल्बिट…
Apple ने अपने एक रिपोर्ट में कहा कि Siri मार्केटिंग प्रोफाइल, विज्ञापन या बिक्री के…
दिल्ली में बीजेपी की चुनाव समिति की बैठक चल रही है। इस मीटिंग में दिल्ली…