नई दिल्ली Kumkum Bhagya 9 may 2019 Full Episode Written Update:
9. कुमकुम भाग्य के आज के एपिसोड में विक्रम और पल्लवी की पार्टी में प्रज्ञा का कैटरिंग का काम होता है वो वहां मैनेजमेंट देखने जाती है. सामने से अभि दादी के साथ आता है लेकिन उन दोनो का आमना सामना नही हो पाता है. अभि माइक लेकर दोनो को डांस के लिये बुलाता है. पार्टी में एक पल आता है जहां प्रज्ञा का दुपट्टा अभि के कंधे पर गिर जाता है लेकिन फिर भी वो मिल नही पाते हैं.
Kumkum Bhagya 8 may 2019 Full Episode Written Update: अभि लेगा प्राची की मां से बदला
9.5 शो में पल्लवी और विक्रम डांस करते हैं. जिसे देखकर आलिया भी पूरब की ओर झूकती है. अभि भी उन दोनो को देखकर प्रज्ञा को याद करता है. और सोचता है कि वो दोनो डांस कर रहे हैं. सभी डांस को इंजाय करते हैं तो अभि भी प्रज्ञा की याद में रहता है.विक्रम डांस करने के बाद कहता है कि अब रणवीर और आलिया स्टेज पर आएगे और फिर वो दोनो डांस करने लगते हैं.
9.10 अभि प्राची के पास जाता है और उसे डांस करने के लिये कहता है लेकिन प्राची मना कर देती है जिसके बाद वो पूरब के बेटे को बुलाकर प्राची को डांस करने के लिये ले जाने को कहता है. सभी ग्रुप डांस करते हैं और रणवीर के पास प्राची आ जाती है वो गुस्से से उसके साथ डांस करने लगती है. अचानक प्राची और रिया दोनो गिरने वाली होती है लेकिन रणवीर प्राची को छोड़कर रिया को थाम लेता है. प्राची गिर जाती है.
9.15 प्राची के गिरते ही अभि उसके पास आता है और उसका ख्याल रखता है. दादी और घरवाले भी प्राची को ही पूछते हैं जिससे रिया को गुस्सा आ जाता है और वो अकेले में जाकर रोने लगती है कि तभी वहां प्रज्ञा आ जाती है. प्रज्ञा उसे प्यार से बात करती है जिससे रिया को काफी अपनापन महसूस होता है वो प्रज्ञा के गले लग जाती है और वहां से चली जाती है. मीरा रिया का ये रूप देखकर हैरान रह जाती है.
9.20 मिताली से रिया और आलिया कहती है कि अभि को पता नही क्या हो गया है जो वो प्राची पर ही ध्यान देने लगा है जिसपर मिताली कहती है कि हो सकता है उसे प्राची पर प्रज्ञा की झलक दिखाई देती है वो कहती है कि प्राची बिलकुल प्रज्ञा जैसी ही है. जिसे सुन मीरा को थोड़ा दुख होता है और वो वहां से चली जाती है.
9.25 पूरब के आलिया करीब आने की कोशीश करती है. पार्टी में सब के सामने पूरब के साथ क्लोज आने की कोशीश करती है लेकिन पूरब उसे दूर कर देता है. पूरब उससे जानने की कोशीश करता है कि वो इतनी फेक कैसे हो सकती है जिसके बाद आलिया उसे कहती है कि वो अपने बेटे के लिये ऐसा कर रही है क्योंकि वो उसके आगे एक अच्छे पैरेंट्स होने का उदाहरण सेट करना चाहती है
9.30 प्रज्ञा किचन में काम करते करते बंद हो जाती है उसका दम घूटने लगता है वो जोर जोर से चिल्लाती है जिसके बाद रिया वहां आ जाती है और उसे बाहर निकालने की कोशीश करती है लेकिन दरवाजा बंद हो जाता है.
भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखे पत्र…
आजकल तनाव, प्रदूषण और अनुचित जीवनशैली के कारण चेहरे पर झुर्रियां और फाइन लाइन्स की…
बांग्लादेश में शेख हसीना के खिलाफ दूसरा अरेस्ट वारंट जारी हो गया है। शेख हसीना…
बिहार में राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को फिर…
बिहार में 70वीं बीपीएससी प्रारंभिक परीक्षा को लेकर छात्रों का विरोध प्रदर्शन लगातार जारी है।…
गुजरात के अहमदाबाद में 2 महीने का बच्चा इस वायरस से पॉजिटिव पाया गया है।…