नई दिल्ली: 9 कुमकुम भाग्य के 9 तारिख के एपिसोड में आप देखेंगे कि कैसे कियारा का एडमिशन उस स्कूल में हो जाता है जहां एडमिशन होना बहुत मुश्किल है. दरअसल अभि पूरब के दोस्त के बच्चों का एडमिशन करवाने वहां जाता है जबकि स्कूल वाले गलती से कियारा को वो बच्चा समझ बैठतें हैं और एडमिशन की सारी फारमेलिटी करवा लेते हैं.
9.5 किंग भी कियारा के एडमिशन के लिये स्कूल जाता है जहां उसकी एक बार टक्कर हो जाती है अभि से अभि से लड़ाई के बाद वो गुस्से में आता है लेकिन प्रज्ञा जब उसे ये बताती है कि किसी अंजान आदमी ने कियारा का एडमिशन करवा दिया है जिसके बाद वो दोनो सोचते हैं कि आखिर उस आदमी का कियारा से क्या रिश्ता है जो वो उसकी मदद कर रहा है.
9.10 दादी घरवालों से प्रज्ञा के बारे में पूछती है लेकिन किसी को भी ये समझ में नही आता है कि वे क्या बोले, दिशा दादी को बताती है कि प्रज्ञा अपनी मां के घर मुबंई गई हुई है जिसके बाद दादी गुस्सा हो जाती है और कहती है कि प्रज्ञा के जाने के बाद तन्नु ने घर में कब्जा कैसे कर लिया.
9.15 दिशा प्रज्ञा को याद करती है वहीं टूटते तारे को देखकर अभि भी प्रज्ञा के साथ बिताए उस पल को याद करता है जहां उसने टूटते तारे से ये मांगा था कि उसे प्रज्ञा से भगवान कभी अलग ना करे और उसे प्रज्ञा जैसी ही एक छोटी प्रज्ञा भी दे दे.
9.20 पूरब का बेटा अभि को बताता है कि कैसे कियारा ने उसे परेशान किया वो कहता है कि वो स्कूल नही जाएगा लेकिन अभि उसे कहता है कि वो आज उस लड़की की सारी किताबे फैला देना जिससे वो सारा दिन अपनी किताबे बटोरने में लगी रहेगी जिसे सुन वो खुश हो जाता है और स्कूल जाने के लिये मान जाता है उसे नही पता होता है कि सन्नी जिस लड़की की बात कर रहा है वो अभि की बेटी है.
9.25 अभि अपने कमरे में उस नोट को देखता है जिसे प्रज्ञा ने उसे भेजा था कियारा के एडमिशन के लिये प्रज्ञा के मैसेज को देखकर अभि को लगता है कि ये जिस ने भी भेजा है वो कोई अपना ही है जो चाहता है कि अभि हमेशा खुश रहे.
9.30 कियारा की बात सन्नी फिर से अभि को बताता है जिसे सुनकर अभि उसे कहता है कि उसकी टक्कर कम से कम उस लड़क से तो नही हुई जो अभि को एयरपोर्ट में मिली थी अभि कियारा को याद करता है और कहता है कि अगर वो उसे मिली होती तो वो भी कुछ नही कर पाता बल्कि वो मेहरा का भी बैंड बजा देती.
निखिल कामत के साथ पॉडकास्ट में पीएम मोदी ने कहा कि उन्होंने कम उम्र में…
मकर संक्रांति के पर्व को बड़े ही उत्साह के साथ पूरे देश में अलग-अलग नाम…
मुंबई की लोकल ट्रेन का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें लड़की ने सारी…
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां…
सीएम योगी ने कहा कि कुंभ में ऐसे लोगों का हम स्वागत करेंगे जो खुद…
द गार्जियन में छपी रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तानी मुस्लिम जो इस गैंग से जुड़े हुए…