Kumkum Bhagya 9 May 2018 Full Episode Written Updates: कियारा की किस्मत ना जाने क्यों बार बार अपने पिता अभि के पास आ जाती है स्कूल में एडमिश से लेकर प्रज्ञा बनी डॉल तक कियारा अभि से मिल जाती है. प्रज्ञा भी सोचती है कि ना जाने वो कौन है जो कियारा की अंजाने में ही सही लेकिन मदद कर रहा है.
नई दिल्ली: 9 कुमकुम भाग्य के 9 तारिख के एपिसोड में आप देखेंगे कि कैसे कियारा का एडमिशन उस स्कूल में हो जाता है जहां एडमिशन होना बहुत मुश्किल है. दरअसल अभि पूरब के दोस्त के बच्चों का एडमिशन करवाने वहां जाता है जबकि स्कूल वाले गलती से कियारा को वो बच्चा समझ बैठतें हैं और एडमिशन की सारी फारमेलिटी करवा लेते हैं.
9.5 किंग भी कियारा के एडमिशन के लिये स्कूल जाता है जहां उसकी एक बार टक्कर हो जाती है अभि से अभि से लड़ाई के बाद वो गुस्से में आता है लेकिन प्रज्ञा जब उसे ये बताती है कि किसी अंजान आदमी ने कियारा का एडमिशन करवा दिया है जिसके बाद वो दोनो सोचते हैं कि आखिर उस आदमी का कियारा से क्या रिश्ता है जो वो उसकी मदद कर रहा है.
9.10 दादी घरवालों से प्रज्ञा के बारे में पूछती है लेकिन किसी को भी ये समझ में नही आता है कि वे क्या बोले, दिशा दादी को बताती है कि प्रज्ञा अपनी मां के घर मुबंई गई हुई है जिसके बाद दादी गुस्सा हो जाती है और कहती है कि प्रज्ञा के जाने के बाद तन्नु ने घर में कब्जा कैसे कर लिया.
9.15 दिशा प्रज्ञा को याद करती है वहीं टूटते तारे को देखकर अभि भी प्रज्ञा के साथ बिताए उस पल को याद करता है जहां उसने टूटते तारे से ये मांगा था कि उसे प्रज्ञा से भगवान कभी अलग ना करे और उसे प्रज्ञा जैसी ही एक छोटी प्रज्ञा भी दे दे.
9.20 पूरब का बेटा अभि को बताता है कि कैसे कियारा ने उसे परेशान किया वो कहता है कि वो स्कूल नही जाएगा लेकिन अभि उसे कहता है कि वो आज उस लड़की की सारी किताबे फैला देना जिससे वो सारा दिन अपनी किताबे बटोरने में लगी रहेगी जिसे सुन वो खुश हो जाता है और स्कूल जाने के लिये मान जाता है उसे नही पता होता है कि सन्नी जिस लड़की की बात कर रहा है वो अभि की बेटी है.
9.25 अभि अपने कमरे में उस नोट को देखता है जिसे प्रज्ञा ने उसे भेजा था कियारा के एडमिशन के लिये प्रज्ञा के मैसेज को देखकर अभि को लगता है कि ये जिस ने भी भेजा है वो कोई अपना ही है जो चाहता है कि अभि हमेशा खुश रहे.
9.30 कियारा की बात सन्नी फिर से अभि को बताता है जिसे सुनकर अभि उसे कहता है कि उसकी टक्कर कम से कम उस लड़क से तो नही हुई जो अभि को एयरपोर्ट में मिली थी अभि कियारा को याद करता है और कहता है कि अगर वो उसे मिली होती तो वो भी कुछ नही कर पाता बल्कि वो मेहरा का भी बैंड बजा देती.