Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Kumkum Bhagya 9 August 2018 Full Episode Written Updates: झूमर गिराकर क्या आलिया मार डालेगी प्रज्ञा को

Kumkum Bhagya 9 August 2018 Full Episode Written Updates: झूमर गिराकर क्या आलिया मार डालेगी प्रज्ञा को

Kumkum Bhagya 9 August 2018 Full Episode Written Updates: कुमकुम भाग्य 9 अगस्त 2018 पूर्ण एपिसोड लिखित अपडेट, तन्नु प्रज्ञा को किसी भी हालत में अभि के रास्ते से हटाना चाहती है आलिया उसे कहती है कि वो प्रज्ञा के सर पर झूमर गिरा दे जिसके लिये तन्नु चाकू ले आती है लेकिन तन्नु के हाथ में चाकू प्रीता देख लेती है. आलिया ये जानकर तन्नु को वहां से हटा देती है और खुद झूमर काटने चली जाती है. तो क्या मर जाएगी प्रज्ञा

Advertisement
Kumkum Bhagya 9 August 2018 Full Episode Written Updates:is alia will kill pragya
  • August 9, 2018 9:45 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली: Kumkum Bhagya 9 August 2018 Full Episode Written Updates: कल अभि और प्रज्ञा की अकेली मुलाकात का अंजाम आज सबके सामने देखने को मिला. दोनो एक दूसरे को हर्ट करने में कोई कसर नही छोड़ते लेकिन हमेशा की तरह ही वो दोनो भी उतने ही हर्ट दिखे. लेकिन किंग प्रज्ञा की निराशा उसके चेहरे से भांप लेता है.और उसे लेकर उस जगह जाता है जहां फैमली वाले खेल खेल रहें है. किंग प्रज्ञा से वहां चलने को कहता जिसे वहां खड़ा अभि सुन लेता है.

9.5 जब भी किंग और प्रज्ञा साथ होते हैं अभि परेशान सा हो जाता है. प्रज्ञा अभि से गुस्सा है कि उसने तन्नु से शादी क्यों किया. इस गुस्से में कल प्रज्ञा अभि को यहां तक कह देती है कि उससे उसकी शादी सबसे बड़ी गलती थी. वहीं दोनो एक दूसरे को देखकर वो सारी बाते याद करते हैं जिसमें वो दोनो एक दूसरे को गुस्से में कही थी.

9.10 कुमकुम भाग्य 9 अगस्त 2018 पूर्ण एपिसोड लिखित अपडेट, रॉबिन प्रज्ञा को देखकर इमोशनल हो जाता है वो प्रज्ञा से कहता है कि उसके घर से चले जाने के बाद से ही सब कुछ बदल गया. प्रज्ञा उसे कहती है कि वो घर वालों का ख्याल रखे. बस इतना ही उसके लिये बहुत है. रॉबिन दूसरे नौकर डॉन को प्रज्ञा के बारे में बताता है और कहता है कि प्रज्ञा ने जाने से पहले उससे ये वादा लिया था कि वो इस घर का और अभि का साथ कभी नही छोड़ेगा.

9.15 तन्नु आलिया के कहने पर किचन से चाकू ले आता ही उन लोगो का प्लान है कि जब प्रज्ञा खेल खेलने में वयस्त होगी तब वे बड़ा झूमर उसके सर पर गिरा देंगे. तन्नु किचन से चाकू लेकर जाती है कि रास्ते में उसकी टक्कर प्रज्ञा से हो जाती है और उसके हाथ से चाकू गिर जाता है. 

9.20 पूरब दीशा को लेकर अकेले में ले जाता है वो उससे पूछता है कि उसने बंद आंखों से कैसे पूरब को पहचाना दोनो रोमांस कर रहे होते हैं कि अचानक वहां आलिया आ जाता ही आलिया को देखकर दीशा पूरब से दूर हो जाती है लेकिन पूरब उसका हाथ पकड़ उसे करीब लाता है और आलिया को कहता है कि वो अपनी बीवी के साथ रोमांस कर रहा है. जिससे आलिया चिढ़ जाती है और वहां से निकल जाती है.

9.25 प्रज्ञा तन्नु से पूछती है कि वो चाकू पार्टी में क्यों ले जा रही है. लेकिन तन्नु उससे उल्टा जवाब करती है. वो उससे बदतमीजी से बात करती है. जिसे आलिया देख लेती है.आलिया वहां आ जाती है और तन्नु को डांटती है कि वो प्रज्ञा से अच्छे से बात करे वो कहती है कि प्रज्ञा इस घर में मेहमान है. प्रज्ञा पार्टी में सोचती है कि आखिर तन्नु चाकू से क्या करना चाहती थी.

9.30 कुमकुम भाग्य 9 अगस्त 2018 पूर्ण एपिसोड लिखित अपडेट, आलिया तन्नु से कहती है कि ्प्रज्ञा को उसपर शक हो सकता है. इसलिये झूमर काटने का काम वो करेगी तन्नु को वो कहती है कि वो नीचे खेल में पार्ट लेकर सबको उलझा दे जिससे किसी को भी उन लोगो पर शक ना हो. लेकिन जैसी ही तन्नु से बात कर आलिया पलटती है वो अपने पीछे किंग को खड़ा पाती है तो क्या किंग ने उन दोनो की सारी बातें सुन ली है.

https://www.youtube.com/watch?v=cAFL6W5rs2s

Esha Gupta Rohit Vig Molestation Harassment: वनडे एक्ट्रेस ईशा गुप्ता से छेड़छाड़, बोलीं- ऐसे घूरा कि लगा आंखों से रेप कर दिया, होटेलियर रोहित विग पर यौन उत्पीड़न का आरोप

Tags

Advertisement