नई दिल्ली: Kumkum Bhagya 8 October 2018 Full Episode Written Updates: कुमकुम भाग्य 8 अक्टूबर 2018 तन्नु को ये सोच सोच कर हाल बेहाल हो रहा था क्योंकि वो जानती है कि प्रज्ञा और अभि दोनो साथ में है. तन्नु अभि को फोन करती है जो प्रज्ञा उठाती है प्रज्ञा कहती है कि वो अभि के प्यार में पागल है और वो उसके बिना नही रह पाएगी वो तन्नु को जलाने के लिये कहती है कि वो अभि के साथ क्वालिटी टाइम बिता रही है. अभि भी तन्नु को कुछ ऐसा ही कहता है जिसके बाद तन्नु पागलो सा व्यवहार करती है.
9.5 कुमकुम भाग्य 8 अक्टूबर 2018 नेहा और तरूण प्लान बनाते हैं कि वो लोग अभि और प्रज्ञा को पास लाने के लिये कुछ ऐसा करना चाहते हैं जिससे वो दोनो उन लोगो के प्यार को समझ सके, वो कॉकरोच और चूहे घर में होने की बात करते हैं. जिससे वो दोनो ही एक कंबल में दुबक जाते हैं. दोनो एक दुसरे के काफी करीब होते हैं और अपने पुराने दिनों को याद करते हैं. जिसके बाद उन दोनो के बीच प्यार होने लगता है कि तभी उन्हे नेहा और तरूण के खेल के बारे में पता चल जाता है.
9.10 कुमकुम भाग्य 8 अक्टूबर 2018 तन्नु के पास आलिया आती है. वो उसे पूछती है कि वो क्यों परेशान है. तन्नु उसको कहती है कि अभि का शादी के बाद भी चक्कर चल रहा है प्रज्ञा से, लेकिन आलिया उसको कहती है कि लोग उसकी शादी को शादी नही मानते हैं तो उसके भाई के चक्कर को चक्कर कैसे मानगें ये सुनकर तन्नु अभि और प्रज्ञा के बेटी के बारे में बोलने वाली ही होती है कि आलिया उसे रोकती है और कहती है कि वो भूल से भी ये बात फिर से ना बोले.
9.15 कुमकुम भाग्य 8 अक्टूबर 2018 किंग की चाची उससे मिलने पुलिस स्टेशन जाती है जहां उसे मिताली मिल जाती है, मिताली किंग को भला बुरा कहती है, चाची किंग को दिखाने के लिये मिताली को भला बुरा कहती है, मिताली को वो इतना बुरा कहती है कि मिताली उन्हे चेतावनी दे जाती है कि वो अब किंग के साथ और बुरा करेगी. किंग चाची को डांटता है कि उसे बात और नही बढ़ानी चाहिये थी.
9.20 कुमकुम भाग्य 8 अक्टूबर 2018 अभि की तबीयत ज्यादा खराब हो जाती है वो बेहोश होकर सो जाता है जिससे प्रज्ञा डर जाती है वो अभि को उठाने की कोशीश करती है लेकिन वो बेहोश होता है. उसका सर भी गर्म हो जाता है प्रज्ञा रात भर बैठ कर उसके सर पर पट्टी लगाती है.
9.30 कुमकुम भाग्य 8 अक्टूबर 2018 नेहा सुबह कमरे में आती है और प्रज्ञा से कहती है कि वो जानती है कि रात भर अभि की पट्टी बदल रही थी, वो कहती है कि वो इसलिये ये कर रही है क्योंकि वो उससे प्यार करती है. लेकिन प्रज्ञा उसे समझाती है कि ऐसा कुछ नही है.
महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां…
इन कारणों से यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. आज भी…
अमेरिका के लॉस एंजिल्स में आग ने दुनिया के कुछ सबसे आलीशान रियल एस्टेट और…
ठंड के मौसम में इस वायरस का खतरा अधिक होता है. दिल्ली एनसीआर में शुक्रवार…
जेरोधा के को फाउंडर निखिल कामथ के साथ अपने पहले पॉडकास्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी…
दिल्ली में शुक्रवार सुबह धुंध और कोहरा छाया रहा, जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का…