नई दिल्ली:
9 कियारा के एडमिशन के लिये प्रज्ञा जिस स्कुल में जाती है वहीं अभि भी पूरब के दोस्त के बच्चों के एडमिशन के लिये वहां पहुंचता है. स्कूल में एडमिशन क्लोज हो चुके होते हैं जिसके बाद भी अभि के कहने पर उन बच्चों को दाखिला मिल जाता है लेकिन प्रज्ञा के बेटी को एडमिशन नही मिल पाता है जिसके बाद प्रज्ञा किंग को वहां बुलाती है.
9.5 प्रिंसिपल रूम से सैकेट्री निकल कर बाहर आती है जहां प्रज्ञा खड़ी होती है उसे लगता है कि कियारा के एडमिशन के लिये ही अभि वहां आया है वो प्रज्ञा को एडमिशन हो जाने की बधाई देती है. जिसे सुन प्रज्ञा खुश हो जाती है. वो प्रज्ञा से कहती है कि जिस आदमी के कहने पर उसकी बेटी को एडमिशन मिल रहा है वो प्रिंसिपल के कमरे में हैं जिससे मिलने के लिये प्रज्ञा वहां जाती है.
9.10 प्रज्ञा कमरे में जाती है लेकिन अभि वहां से निकल चुका होता है. प्रिसिंपल प्रज्ञा से कहती है कि वो एडमिशन फार्म ले ले प्रज्ञा फार्म लेने जाती है जहां अभि भी जाता है.
9.15 कियारा को स्कूल में पूरब और दिशा का बेटा मिलता है दोनो को नही पता होता है कि वो दोनो भाई बहन हैं कियारा उससे लड़ती है और उसपर पानी डाल देती है. जिसके बाद वो उसे अपने चाचू की धमकी देता है और कियारा उसे कहती है कि वो उसके चाचू को अपनी मम्मी से मिलवा देगी.
9.20 प्रज्ञा को अभि नही मिलता है वो जानना चाहती है कि आखिर किसके कहने पर उसकी बेटी का एडमिशन हुआ है. वो एक कागज में अपना नाम लिखकर सैकेट्री को देती है और उसे अभि को देने के लिये कहती है.
9.25 कियारा स्कूल में अभि को देखती है और उसे पुकारती है लेकिन अभि उसे सुन ही पाता है. प्रज्ञा को लगता है कि कियारा अपनी डॉल के खो जाने से काफी परेशान है इसलिये ऐसी बातकर रही है.
9.28 अभि को सैकेट्री प्रज्ञा के हाथों से लिखा थैंक्स का लेटर देती है जिसे देखकर अभि को प्रज्ञा की याद भी आती है लेकिन वो सोचता है कि प्रज्ञा यहां कैसे आ सकती है.
9.30 अभि स्कूल से बाहर निकलता है कि वहां उसे किंग मिल जाता है दोनो के बीच झड़प होती है जिसके बाद अभि उसे और वो अभि को देख लेने की धमकी देते हैं.
देश में बढ़ती ड्रग्स तस्करी और इसके राष्ट्रीय सुरक्षा पर प्रभाव को लेकर सरकार ने…
बालों के डैमेज होने के कई कारण होते हैं, जैसे धूल और धूप के ज्यादा…
ट्रंप को शुक्रवार-10 जनवरी को पोर्न स्टार को पैसे देकर चुप कराने वाले मामले में…
इजरायली रक्षा उद्योग हथियारों की बिक्री में बड़े रेकॉर्ड की ओर बढ़ रहा है। एल्बिट…
Apple ने अपने एक रिपोर्ट में कहा कि Siri मार्केटिंग प्रोफाइल, विज्ञापन या बिक्री के…
दिल्ली में बीजेपी की चुनाव समिति की बैठक चल रही है। इस मीटिंग में दिल्ली…