Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Kumkum Bhagya 8 march 2019 Full Episode Written Update : किंग बना रहा है कियारा को लेकर लंदन जाने का प्लान

Kumkum Bhagya 8 march 2019 Full Episode Written Update : किंग बना रहा है कियारा को लेकर लंदन जाने का प्लान

Kumkum Bhagya 8 march 2019 Full Episode Written Updates : किंग नीखिल से सीधे डील करता है वो उसे कहता है कि वो कियारा को लेकर उसके ऑफिस आ जाए और वो उसे मुंहमांगे पैसे देगा. लेकिन किंग के ऑफिस में आलिया आ जाती है और नीखिल को देख लेती है. किंग का प्लान कियारा को लेकर लंदन जाने का होता है.

Advertisement
Kumkum Bhagya 8 march 2019 Full Episode Written Updates : king fly London taking kiyara from Nikhil
  • March 8, 2019 9:57 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली : Kumkum Bhagya 8 march 2019 Full Episode Written Update :

9. नीखिल प्रज्ञा के घर अपना गुंडा भेजता है वो उसे कहता है कि वो प्रज्ञा से छह करोड़ रूपये लेकर आ जाए. नीखिल को वैसे तो उसपर भरोसा नही होता है लेकिन कोई ऑप्शन ना होने के कारण वो उसे वीडियो कॉल करने के लिये कहता है. आज के कुमकुम भाग्य में किंग प्रज्ञा को पैसे देने के लिये अभि के घर जाता है जहां बाहर वो उस गुंडे को देख लेता है वो समझ जाता है कि गुंडे के पास ही कियारा है. वो उस गुंडे से फोन ले लेता है और नीखिल को कहता है कि वो कियारा को लेकर उसके ऑफिस आ जाए नीखिल उसे कहता है कि वो उससे डर कर कियारा को क्यों वापस करे जबकि उसे प्रज्ञा से छह करोड़ मिलने वाले हैं। किंग उसे कहता है कि वो अगर कियारा को लेकर नही आएगा तो वो उसके आदमी को जान से मार देगा नीखिल कहता है कि वो उसे मार दे इससे उसके आधे पैसे बच जाएंगे.

अभि पूरब को फोन करता है और बताता है कि उसकी कार बीच जंगल में रूक गई है वो कहता है कि वो उसे लेने जल्दी आ जाए उसे प्रज्ञा का पता लग चुका है और वो उसी के पीछे जा रहा था लेकिन अचानक उसकी कार खराब हो गई है पूरब उसे कहता है कि वो वहां पहुंच रहा है. अभि सोचता है कि पूरब को आने में वक्त लगेगा तब तक वो किसी से लिफ्ट लेकर निकल जाए तभी वहां से वही गुंडा निकलता है जिसे नीखिल ने मारने के लिये कहा था वो अभि को लिफ्ट दे देता है लेकिन उसे पता नही होता है कि अभि कियारा अभि की बेटी है.

प्रज्ञा उस जगह पहुंच जाती है जहां किडनैपर कियारा को लेकर छुपे होते हैं. प्रज्ञा कियारा का नाम पुकारती है वो उसे कहती है कि वो उसे लेने आई है. कियारा को प्रज्ञा की अवाज आ जाती है वो प्रज्ञा के पास आती है. वो रोने लगती है और प्रज्ञा को कहती है कि उसे घर जाना है कियारा एक जाल के उस पार होती है गुंडा प्रज्ञा को कहता है कि वो जल्दी से आकर कियारा को लेकर चला जाए क्योंकि उन लोगो के पास वक्त नही है.

नीखिल किंग के ऑफिस जाता है जहां वो कियारा को लेकर नही जाता है वो सोचता है कि कहीं किंग को पता ना लग जाए की कियारा उसके पास नही है. किंग नीखिल को कहता है कि वो कियारा को लेकर उसके पास आ जाए वो उसे उसके दोगुने पैसे देगा. नीखिल को पहले किंग की बात मजाक लगती है लेकिन बाद में किंग उसे बताता है कि कियारा उसी की बेटी है और प्रज्ञा जो पैसे उसे देने वाली थी वो उसी से लेकर दे रही थी जिसे सुन नीखिल सोच लेता है कि वो कियारा को किंग के हवाले कर देगा.

किंग और नीखिल बात कर ही रहे होते हैं कि तभी वहां आलिया आ जाती है वो किंग से बात कर ही रही होती है कि नीखिल उसे देख कर छुप जाता है वो सोचता है कि अगर आलिया ने उसे देख लिया तो मुसिबत हो जाएगी वो सोचता है कि वो वहां से निकल जाए क्योंकि आलिया ने उसे देख लिया तो उसे पहचान जाएगी.

नीखिल वहां से निकल रहा होता है कि उसकी टक्कर आलिया से हो जाती है आलिया नीखिल की अवाज पहचान जाती है और उसका पीछा करती है. किंग आलिया को कहता है कि वो उसके पास किसी काम से आया था लेकिन आलिया उसकी बात नही मानती है और उसके पीछे जाती है.

अभि जिस गुंडे के साथ उस हवेली जा रहा होता है जहां कियारा बंधी होती है. गुंडा अभि से कहता है कि क्या उसे उसकी बेटी के बारे में कुछ पता चला लेकिन वो कुछ नही बोलता है. गुंडा नीखिल को ये बताना चाहता है कि अभि उसके अड्डे तक जा रहा है.

Tags

Advertisement