Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Kumkum Bhagya 8 june 2018 Full Episode Written Updates: किंग के सामने आया प्रज्ञा और अभि का सच

Kumkum Bhagya 8 june 2018 Full Episode Written Updates: किंग के सामने आया प्रज्ञा और अभि का सच

प्रज्ञा और अभि एक कमरे में बंद एक दूसरे से गिले शिकवे करते हैं लेकिन दोनो की ही हकीकत सामने नही आती है. वहीं कियारा अभि के घर में सबको अपना बना लेती है.

Advertisement
Kumkum Bhagya 8 june 2018 Full Episode Written Updates: abhi and pragya’s truth come in front of king
  • June 8, 2018 9:24 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली : 

9. अकेले कमरे में बंद अभि और प्रज्ञा आपस में बात करते हुए कमरे से बाहर निकलते हैं. कि कमरे के बाहर किंग आ जाता है. एक ओर जहां प्रज्ञा अभि को ये क्लिर कर देती है कि वो किंग के बारे में कुछ भी बुरा नही सुन सकती है. 

9.5 अभि प्रज्ञा को कमरे से बाहर नही जाने देता है जिससे किंग को लगता है कि प्रज्ञा कमरे में नही है और वहां से निकल जाता है. अभि प्रज्ञा से कहता है कि वो उससे सारी बात क्लिय किये बिना नही जाने देता है. 

9.10 कियारा को सन्नी कहता है कि उसे तन्नू चाची दे डांटा तो बुरा तो नही लगा. कियारा कहती है कि उसे किसी से नही डरती है वो कहता है कि तन्नु चाची उसकी मम्मी को डांटती है लेकिन कियारा उसे कहती है कि अगर उसकी मम्मी को डांटी तो उसे मजा चखा सकता है. कियारा और सन्नी तन्नु के कमरे में जाते हैं और सोई हुई तन्नु के मुंह में पेन से दाढ़ी और मुछ बना देते हैं. 

9.15 प्रज्ञा कमरे से निकल के नीचे पार्टी में आती है जहां किंग के साथ केक काटती है और अभि उसे देख दुखी होता है. अभि को ये नही पता है कि प्रज्ञा ने किंग से शादी नही की है. 

9.20  किंग बड़े ही प्यार से प्रज्ञा केक खिलाता है जिसे अभि बर्दाशत नही कर पाता है.हद तो तब होती है जब किंग प्रज्ञा का हाथ पकड़कर नाचने जाता है, जिसे देख अभि वहां से निकल जाता है. 

9.30, अभि सारे रास्ते सिर्फ प्रज्ञा की बातों को सोचता जाता है और रोता जाता है. घर जाकर उसे कियारा मिलती है अभि कियारा के गले लगकर रोने लगता है.   

 

 

 

Tags

Advertisement