नई दिल्ली: Kumkum Bhagya 8 January 2019 Full Episode Written Updates:
9. दीशा और पूरब किसी भी तरह किंग से उसके पेपर निकलवाने के लिये घर जाते हैं वो लोग भेष बदल कर जाते हैं जहां वो महसूस करते हैं कि किंग उन लोगो पर विश्वास नही कर रहा है वो लोग उसे अपना फर्जी कार्ड दिखा कर किंग के घर के अंदर जाते हैं. वो लोग उसे उसके कागज लेकर आने के लिये कहते हैं चाची बीच में आकर सवाल जवाब करती है लेकिन दीशा उन लोगो को टोकती है कि वो एंबेसी के काम में दखल दे रही है. वो लोग कहते है कि किंग अपनी शादी का प्रूफ दे. लेकिन चाची उन लोगो को टोक देती है. वो लोग प्रज्ञा के पेपर मांगते हैं लेकिन वहां चाची को उन लोगो पर शक हो जाता है.
9.5 प्रज्ञा और अभि सन्नी और कियारा के स्कुल में मिलते हैं जहां प्रज्ञा अभि को देख कर खुश हो जाती है वो उससे उसका हाल चाल पूछती है तो वहीं अभि उसे कहता है कि वो उससे कुछ जानना चाहता है. प्रज्ञा भी अभि से सवाल करती है कि क्या कल रात वो उसके घर आया था लेकिन अभि मना कर देता है. प्रज्ञा कहती है कि उसे शक हुआ था कि शायद वो उसके आस पास है. अभि उसे कहता है कि उसकी मौजूदगी का वो हमेशा एहसास कर लेती है. प्रज्ञा वहां से निकलती है कि अचानक अभि उससे पूछ बैठता है कि क्या उसने किंग से शादी की है जिसे सुन प्रज्ञा को गुस्सा आ जाता है वो उसे कहती है कि वो उसे अपनी शादी की सालगिराह में बुलाएगी.
Kumkum Bhagya 7 January 2019 Full Episode Written Updates: प्रज्ञा पर क्यों आ रहा है अभि को प्यार
9.10 कियारा और सन्नी के रिहर्सल शुरू हो जाते हैं. प्रज्ञा और अभि के साथ दूसरे पैरेंट्स को स्कुल की प्रिसिंपल बताती बै कि उन लोगो को बच्चों को कैसे पालना चाहिये. वो कहती है कि बच्चों के लिये उन लोगो को कोई कोताही नही बरतनी चाहिये. प्रज्ञा और अभि महसूस करते हैं कि उन लोगो को अच्छा लग रहा है कि वो लोग कियारा के लिये माता पिता की तरह वहां हैं.
9.15 अभि प्रज्ञा को स्कुल में गुलाब का फूल देता है वो याद करता है कि कैसे वो लोग जब साथ रहते थे तो कैसे वो प्रज्ञा को पहली बार फूल देकर प्यार का इजहार करने की कोशीश की है. लेकिन वो प्रज्ञा के सामने ये बताना उसे मुश्किल हो रहा था की वो कैसे प्रज्ञा को ये बता सके की वो उसे प्यार करता है. और कैसे प्रज्ञा ने उसे प्यार का इजहार करना सिखाया है.
Kumkum Bhagya 4 January 2019 Full Episode Written Updates: आलिया तन्नु चल रही है अलग ही चाल
9.20 प्रज्ञा के घर में दीशा और पूरब किसी तरह किंग पर सवाल उठाते हैं कि उसकी प्रज्ञा के साथ क्या रिश्ता है लेकिन पहले तो किंग कुछ नही कहता है पर बाद में ये कहता है कि उसका और प्रज्ञा का रिश्ता शादी का नही है जिसे सुन दीशा और पूरब खुश हो जाते हैं वो ये सारी बात अभि को बताते हैं.
9.30 अभि आज प्रज्ञा के साथ अतीत को याद करता दिखा उसे याद आता है कि कैसे वो प्रज्ञा के सामने नर्वस हुआ करता था उसे याद आता है कि कैसे प्रज्ञा ने ही उसे ये एहसास दिलाया कि सच्चा प्यार क्या होता है.
9 जनवरी 2022 को गुरु गोविंद सिंह जी के प्रकाश पर्व पर पीएम मोदी ने…
उत्तर प्रदेश केबांदा जिले से ऐसे हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां…
IRCTC की ऐप और वेबसाइट गुरुवार को फिर डाउन हो गई। इसकी वजह से यात्रियों…
गुजरात के बाजीपुरा गांव के निवासी विपुल भाई पवार का परिवार हरिद्वार के संतमत घाट…
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली…
लॉकडाउन के दौरान प्रवासियों और श्रमिकों के मसीहा बनकर उभरे अभिनेता सोनू सूद ने अपनी…