Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Kumkum Bhagya 8 August 2019 Full Episode Written Update: रिया ही है प्रज्ञा की दूसरी बेटी इस राज से उठेगा पर्दा  

Kumkum Bhagya 8 August 2019 Full Episode Written Update: रिया ही है प्रज्ञा की दूसरी बेटी इस राज से उठेगा पर्दा  

Kumkum Bhagya 8 August 2019 Full Episode Written Update : आलिया और पूरब की फोटो सरला जी के पास आती है जिसे वो प्रज्ञा को देखने के लिये कहती है. इस फोटो से क्या प्रज्ञा के सामने आएगा रिया का सच.

Advertisement
Kumkum Bhagya 8 August 2019 Full Episode Written Update: riya is pragya second daughter will pragya know this truth
  • August 8, 2019 9:31 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली – Kumkum Bhagya 8 August 2019 Full Episode Written Update:

कुमकुम भाग्य के आज के शो में रिया प्रज्ञा के घऱ जाती है और उसे केक में आलिया और पूरब की फोटो देती है और कहती है कि केक में वो इसकी बुआ और फूफा की पोटो लगा दे. प्रज्ञा उस फोटो को देख नही पाती है और किचन में किसी काम से चली जाती है. रिया वो फोटो सरला जी को दे देती है. वो उसे कहती है कि उस ेजाना होगा क्योंकि उसे कोई जरूरी काम है. वो निकलने वाली ही होती है कि प्रज्ञा वहां आ जाती है रिया प्रज्ञा को गले लगती है और वहां से निकल जाती है. 

पूरब और आलिया की सालगिराह की पार्टी होती है और वहां प्राची आ जाती है. रणवीर प्राची को देखकर खो सा जाता है जिसे रिया देख लेती है. रिया को देखती है कि प्राची भी रणवीर को देख रही है जिसे देख कर वो सोचती है कि जरूर प्राची रणवीर से प्यार करने लगी है वो खुश हो जाती है और रणवीर को कहती है कि वो उससे अकेले में कमरे मेंमिलना चाहती है. 

Kullfi Kumarr Bajewala 6 August 2019 full Episode Written Update: सिकंदर को पुलिस ने किया गिरफ्तार

रणवीर उसके कमरे में जाता है वहां रिया अकेले ैबैठी होती है.रणवीर उसे कहता है कि वो उसके क्लोज आना चाहती है लेकिन वो चाहता है कि वो उससे पहले शादी करना चाहता है. लेकिन रिया उसकी बात पर हंसती है वो कहती है कि वो चाहती है कि पहले वो प्राची को ये विश्वास दिला दे कि वो सिर्फ उसी से प्यार करता है. रणवीर कहता है कि अगर वो किसी भी लड़की के करीब आएगा तो क्या उसे बुरा नही लेगेगा लेकिन रिया कहती है कि वो उसका काम जल्दी से जल्दी कर दे. वो प्राची को किसी भी तरह से धोखा दे और रिया का प्रापोजल ले ले. 

प्रज्ञा विक्रम को फोन कर बताती है कि सरला जी की तबियत ठीक नही है तो वो कैटरिंग की जिम्मेदारी किसी और को दे दी है. विक्रम बात मान जाता है. पार्टी शुरू हो जाती है. अभि को जब पता चलता है कि कैटरिंग किसी और को दे दी गई है तो वो विक्रम से जानने की कोशीश करता है कि क्या वो ये बात जानता था. पूरब भी अभि से बात करता है कि जो क्वालिटी उसने प्राची की मां में सुना है वो क्वालिटी उसे किसी और की याद दिलाती है. 

Kumkum Bhagya 6 August 2019 Full Episode Written Update: सीरियल में चढ़ रहा है प्यार का रंग कहीं प्राची रणवीर तो कहीं प्रज्ञा अभि आ रहे हैं पास

विक्रम अभि और पूरब के पास आता है और बताता कि कैसे प्राची की मां वन मैन आर्मी ैहै वो अंदर से नरम और बाहर से गरम है वो कहता है कि कैसे उसने प्राची के लिये ड्रग्स रखने वाले को भी पकड़ लिया. 

 

 

https://www.youtube.com/watch?v=qMpqjxr9yeA

 

Tags

Advertisement