नई दिल्ली:Kumkum Bhagya 8 August 2018 Full Episode Written Updates: कल जिस खेल को मिताली भाभी खेल रही थी उसमें चिंटिंग करने के बाद भी वो हार जाती है. घर में कियारा और उसके चाचू से जिद करती है कि वो अभि के घर पार्टी में जाना चाहती है लेकिन किंग ने अपने भाई को मना किया होता है कि वो कियारा को पार्टी में ना लाए.
9.5 अभि सबके सामने प्रज्ञा का हाथ पकड़ कर अपने कमरे में लेकर आता है वो उससे कहता है कि उसे बर्दाश्त नही होता है कि वो किसी और के साथ डांस करे वो कहता है कि वो उससे जानना चाहता है कि उसने दूसरी शादी क्यों की. अभि कहता है कि वो दोनो सात साल से अलग है और किंग को भी वो सात साल से जानती है.
9.10 अभि उसे कहता है कि उसे शादी की इतनी जल्दी क्यों थी. वो कहता है कि उसने देश के बाहर शादी भी सिर्फ इसलिये कि देश में लोग उससे पहली शादी के बारे में ना पूछे. प्रज्ञा भी अभि पर चिल्लाती है और कहती है कि उसे भी दुख होता है.
9.15 प्रज्ञा कहती है कि उसने तन्नु को मंगलसूत्र क्यों पहनाया. ये सुनकर अभि हैरान रह जाता है प्रज्ञा अभि से कहती है कि उसने तन्नु से शादी उससे बदला लेने के लिये किया. वो कहती है कि अभि और प्रज्ञा की शादी सबसे बड़ी गलती थी.
9.20 तन्नु अपने कमरे में मेकअप करती है जहां आलिया आ जाती है आलिया उससे कहती है कि वो तो ऐसे सज रही है जैसे अभि उसका इंतजार कर रहा हो. तन्नु आलिया से कहती है कि उसने प्रज्ञा को अभि से दूर करने का कोई तरीका सोचा.
9.25 आलिया कहती है कि जहां ये खेल चल रहा है उसके ठीक उपर झूमर है वो कहती है कि हम प्रज्ञा के उपर झूमर गिरा देंगे जिससे वो मर जाएगी और मरी नही तो भी उसका चेहरा इतना खराब हो जाएगा कि उसकी तरफ कोई देखेगा बी नही.अभि को प्रज्ञा की बात इतनी हर्ट करती है कि वो रोने लगता है. वही कमरे में अचानक से अभि की फोटो गिर जाती है जिसे उठा कर प्रीता भी रोने लगती है
Christmas 2024: प्रभु यीशु को समर्पित क्रिसमस की लोकप्रियता काफी बढ़ गई है, खासकर बच्चें…
खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स (केजेएफ) के आतंकी रंजीत सिंह नीटा ने यूपी के पीलीभीत में हुए…
मीडिया के अनुसार बताया गया कि रोहित शर्मा बॉक्सिंग डे टेस्ट में ओपनिंग करते नजर…
मध्य प्रदेश के उज्जैन स्थित महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग में सोमवार को मशहूर पंजाबी और हिंदी सिंगर…
आमिर खान ने नाना पाटेकर से बातचीत में अपनी बुरी आदतों का खुलासा करते हुए…
अल्लू अर्जुन एक दिन पहले ही इस मामले में जेल जा चुके हैं. लेकिन यह…