नई दिल्ली:Kumkum Bhagya 7 September 2018 Full Episode Written Updates: कुमकुम भाग्य कल आपने देखा की कैसे प्रज्ञा बेचारी परेशान है ये जानकर की कियारा के स्कुल में अभि भी चीफ गेस्ट बनकर जा रहा है वो नही चाहती है कि कियारा और अभि आमने सामने आ जाए. कुमकुम भाग्य सीरियल लेकिन वो नही जानती है कि जिस सुपरमैन की बात कियारा प्रज्ञा से करती है वो कोई और नही बल्कि अभि ही है. कियारा की बोतल लेने के लिये प्रज्ञा कार तक जाती है पीछे से कियारा के पास अभि आ जाता है. वो कियारा को देखकर खुश हो जाता है.
9.5 कुमकुम भाग्य सन्नी देखता है कि कियारा के पास उसके चाचू यानि अभि है. वो सेचता है कि एक तरफ कियारा को उसकी मां ढ़ूढ़ रही है वो दीशा से कहता है कि वो कियारा को उसकी मॉम और अभि से मिलवा कर आ रहा है. दीशा बोलती है कि भगवान करे की अभि प्रज्ञा एक हो जाए लेकिन उसकी सारी बात तन्नु सुन लेती है वो दीशा को कहती है कि वो उसके लिये इतना सब कुछ किया फिर भी वो प्रज्ञा को मिस क्यों कर रही है. वो कहती है कि उसने उसके बेटे सन्नी को मंहगे खिलौने दिलाए.
9.10 कुमकुम भाग्य सीरियल दीशा तन्नु को कहती है कि उसने वो सारी पार्टी उसके लिये नही रखी वो कहती है कि वो पार्टी उसने मीडिया को दिखाने के लिये करती है दीशा तन्नु को कहती है कि अगर वो ये कहती है कि वो अभि की बीवी है तो वो ये क्यों नही जान पाती है कि अभि की खुशी सिर्फ प्रज्ञा के साथ है वो कहती है कि जिस दिन प्रज्ञा अपनी पूरी सच्चाई के साथ अभि के सामने आएगी अभि सिर्फ प्रज्ञा का हो जाएगा.
9.15 कुमकुम भाग्य तन्नु दीशा से कहती है कि भले किसी भी कारण से उसके और अभि की शादी हुई हो लेकिन अभि उसका पति है. वो कहती है कि दीशा कितनी भी कोशीश कर ले वो अभि को कभी नही छोड़ेगी. दूसरी तरफ कियारा को कहती है कि वो उसे अपने सुपरमैन से मिलवाना चाहती है. वो उसे लेकर अभि को ढ़ूढ़ती है. लेकिन वो उसे कहीं नही मिलता है.
9.20 कुमकुम भाग्य सीरियल कियारा अभि को ढूढंती हुई भागती है लेकिन वो वहां से गिर जाती है प्रज्ञा कियारा के पीचे ही रहती है लेकिन इससे पहले की प्रज्ञा कियारा को संभालती अभि वहां आ जाता है और कियारा को गिरने से बचा लेता है. जिसके बाद वो कियारा कोगले लगा लेता है वो उसकी इतनी फिक्र करता है जिसे प्रज्ञा देख लेती है. प्रज्ञा को अचंभा होता है कि अाखिर कियारा को अभि कैसे जानता है. वो छुप जाती है कि कहीं वो दोनो उसे ना देख ले.
9.25 दीशा तन्नु को कहती है कि वो जानती है कि कैसे कैसे उसने यानि तन्नु ने दादी पर हमला किया वो कहती है कि उसने ही कियारा को सिढ़ियों से गिराया था. दीशा उसे कहती है कि दासी के साथ उसने जो कुछ भी किया वो ठीक नही किया. तन्नु पागल हो चुकी होती है वो दीशा को डांटती है कि वो कोशीश बी ना करे की वो अभि को प्रज्ञा के करीब ला सकती है. कुमकुम भाग्य सीरियल लेकिन दीशा उसे करारा जवाब देती है.
9.30 तन्नु सोच में पड़ जाती है कि दीशा बार बार किस वजह की बात कर रही है जिससे अभि और प्रज्ञा एक हो सकते है. तन्नु मन में सोचती है कि जो भी कारण हो अभि और प्रज्ञा के बीच वो उस कारण को ही खत्म कर देगी. कुमकुम भाग्य सीरियल वहीं प्रज्ञा को डर है कि अगर अभि को कियारा का सच पता चल जाएगा तो वो उसे भी प्रज्ञा से अलग कर देगा.
सपना चौधरी की इस नजाकत पर फिदा हो जाएंगे आप, पीले सूट में दिखा गजब का अंदाज
बिहार के दरभंगा में शनिवार को दहेज उत्पीड़न के एक आरोपी को गिरफ्तार करने पहुंची…
आगरा में ऐतिहासिक धरोहरों पर बुलडोजर की कार्रवाई पर सियासत गरमा गई है. समाजवादी पार्टी…
वीडियो में पीएम मोदी और सीएम योगी को लेकर बातें की गई है। युवाओ का…
चीन में ह्यूमन मेटान्यूमो वायरस (HMPV) के कारण लोग दहशत में हैं। यह वायरस लोगों…
रमेश बिधूड़ी के उतरने से कालकाजी हॉट सीट बन गई है। यहां से कांग्रेस ने…
अगर आपके फोन में स्टोरेज की समस्या है या हर बार कैब बुकिंग के लिए…