Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Kumkum Bhagya 7 may 2019 Full Episode Written Update: प्राची के धक्के से क्या होगी रिया की मौत

Kumkum Bhagya 7 may 2019 Full Episode Written Update: प्राची के धक्के से क्या होगी रिया की मौत

Kumkum Bhagya 7 may 2019 Full Episode Written Updates: रिया प्राची को कहती है कि उसके कारण ही उसके पिता ने उसे छोड़ा है और अब उसकी मां भी उसे छोड़ देगी जिसे सुन प्राची को गुस्सा आ जाता है और फिर....

Advertisement
Kumkum Bhagya 7 may 2019 Full Episode Written Updates: riya will die after the push from prachi
  • June 7, 2019 9:20 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली – Kumkum Bhagya 7 may 2019 Full Episode Written Update:

9. कुमकुम भाग्य के आज के एपिसोड़ में प्लान के मुताबिक शायना के कहने पर प्राची को रिया पहाड़ी पर बुला लेती है. रिया को प्राची बताती है कि वो सरस्वती मैम ने बुलाया था. रिया उसे कहती है कि उसकी मां कहां है. वो उससे उसके पिता के बारे में पूछती है. वो प्राची को कहती है कि क्या उसके पिता उसके साथ नही रहते हैं. रिया प्राची को कहती है कि उसकी मां बहुत अच्छी है. तो ये पक्का है कि उसके पिता ने उसके कारण ही उसे छोड़ा होगा. रिया प्राची को कहती है कि उसके खुद के पिता नही है इसलिये वो उसके पिता को अपना पिता बनाना चाहती है. वो कहती है कि वो उसके पिता से दूर रहे. रिया प्राची को कहती है कि वो जैसी ही वैसी रहे. वो कहती है कि उसके कारण अब उसकी मां भी उसे छोड़ देगी. प्राची को ये सुनकर गुस्सा आ जाता है. 

Kumkum Bhagya 31 may 2019 Full Episode Written Update: क्या प्राची और रिया का होगा पैचअप

9.5 प्राची रिया को कहती है कि वो उसकी मां के बारे में कुछ ना कहे. रिया उसे धक्का देती है. लेकिन प्राची अपने को संभाल लेती है, पर रिया की साजिश होती है कि वो किसी तरह वीडियो बना ले उन दोनो का और कुछ ऐसा दिखाए की प्राची रिया को धक्का दे रही है. प्राची रिया को डांटती है और एक थप्पड़ लगा कर वहां से चली जाती है. तो वहीं रिया अपनी उस सहेली को बुला लेती है जिससे वो फोटो खिंचने को कहती है. और उसे कहती है कि वो सभी को जाकर कहे की रिया को प्राची ने धक्का दे दिया है. तब वो अभि को कहेगी की ये प्राची का असली चेहरा है और वो उनके प्यार के कारण बच गई. 

Kumkum Bhagya 30 may 2019 Full Episode Written Update: प्रज्ञा की याद में पड़ा रिया को चांटा

9.10 घर में प्रज्ञा को घबराहट होती है. वो दादी को कहती है कि उसे लग रहा है कि उसकी बेटी परेशानी में पड़ गई है लेकिन वो उसे समझाती है कि वो कॉलेज की ट्रिप में गई है और सभी उसके साथ है. रिया की सहेलिया अपने टीचर के पास जाती है और झूठमूठ का रोती है कि रिया को प्राची ने धक्का दे दिया है. सर वहां जाते हैं और रिया की ड्रेस का टूकड़ा देख कहते हैं कि रिया जिंदा हुई तो उन्हे उसका रेस्कुयू करना होगा. रिया की सहेलिया उसे फोन कर कहती है कि सभी को उन लोगो की बात का भरोसा हो गया है. रणवीर रिया को प्रपोज करने के लिये उसी जंगल से गुजरता है जहां रिया प्राची को फंसाने के लिये छुपी होती है. 

9.15 प्रज्ञा प्राची को फोन करती है और पूछती है कि क्या हुआ वो कहती है कि उसका नंबर नही लग रहा है. प्राची कहती है कि उसे थोड़ी देर में फोन करेगी लेकिन प्रज्ञा उसे कहती है कि पहले ही उसका फोन बहुत मुश्किल से लगा है वो कहती है कि वो होल्ड में रहे लेकिन जैसे ही प्राची के सामने सभी आते हैं वो प्राची पर चढ़ जाते है और आरोप पर आरोप लगाते हैं कि उसने रिया को पहाड़ी से धक्का दिया है. प्रज्ञा सब सुन रही होती है. और समझ जाती है कि प्राची को फंसाया जा रहा है. वो प्राची के पास जाने के लिये वहां के लिये निकल जाती है. 

Kumkum Bhagya 3 june 2019 Full Episode Written Update: प्राची का सुहाना सफर रणवीर आर्यन के साथ

9.20 कैंप से रिया के टीचर का फोन अभि के पास आता है और वो उसे बताते हैं कि रिया का एक्सिडेंट हो गया है और हो सकता है कि वो जिंदा ना बचे. सुहाना प्राची के पास आ जाती है और उसका साथ देती है. रिया की दोस्त प्लान के मुताबिक सर के सामने प्राची को कलपिट बताती है. रिया की दोस्त कहती है कि प्राची के खिलाफ उन लोगो के पास सबूत है. और वो फर्जी फोटो दिखा देती है जो उन लोगो ने खिंची होती है. 

9.25 अभि रिया के पास कैंप के लिये निकलता है तो वहीं प्रज्ञा भी टैक्सी से प्राची के पास जाने के लिये निकल जाती है.प्रज्ञा रास्ते में सोचती है कि कोई है जो प्राची को फंसाने की कोशीश कर रहा है तो वहीं ्अभि को याद आता है कि कैसे उसने रिया के गाल पर थप्पड़ मारा था. उसे अफसोस होता है कि रिया उससे बात करने भी आई थी लेकिन उसे जाने के लिये कह दिया था.

https://www.youtube.com/watch?v=VSZ9snhTrn4

Tags

Advertisement