मनोरंजन

Kumkum Bhagya 7 march 2019 Full Episode Written Update : अभि के खिलाफ प्रज्ञा लेगी ये फैसला

नई दिल्ली: Kumkum Bhagya 7 march 2019 Full Episode Written Update :

9. कुमकुम भाग्य में कल अभि प्रज्ञा को समझाता है कि गुंडे कियारा को पैसे लेकर भी नही छोड़ेगें लेकिन प्रज्ञा नही मानती है. अभि उसे समझाता है कि अगर उन लोगो को कियारा को छोड़ना होता तो वो लोग तब उसे छोड़ देते जब वो उन लोगो को पैसे दे रहा था वो कहता है कि अगर कियारा को कुछ हो गया तो वो अपने आप को कभी माफ नही कर पाएगी.अभि प्रज्ञा को समझाने की कोशीश करता है लेकिन वो समझ नही पाती है पूरब वहां आता है और अभि को लेकर वहां से ले जाता है. दूसरी तरफ अभि का प्लान सफल होता दिखता है गुंडे आपस में बात करते हैं कि वो लोग कियारा को अभि को सौंप देगे और अभि से छह करोड़ रूपये ले लेंगे. लेकिन इस बात पर गुंडों में आपस में ही लड़ाई हो जाती है औरक वहां गोलिया चलने लगती है.

9.5 अभि को पूरब वहां से लेकर निकल जाता है वो उसे समझाता है कि वो प्रज्ञा से ऐसे बात नही कर सकता है. अभि को दीशा समझाती है कि वो सिर्फ ये चाहती है कि वो उससे बात करे कियारा के बारे में. दीशा कहती है कि वो सब जानते हैं कि कियारा को नीखिल ने किडनैप किया है वो कियारा को लाने के लिये क्या प्लान कर रहा है वो सब उसे प्रज्ञा से शेयर करना चाहिये. दीशा कहती है कि प्रज्ञा एक मां है और कियारा के लिये उसकी फिक्र काफी है वो उसे कहती है कि वो एक बार किडनैपर की प्रज्ञा से बात करवा कर देखे क्या पता तब वो किडनैपर कियारा को छोड़ दे.

9.10 नीखिल अपने अड्डे पर आ जाता है और सब गुंडों को मारने के लिये बंदूक निकाल लेता है वो कहता है कि वो जानता था कि वो लोग ऐसा कुछ करेंगे तभी वो उन सब की फैमली को एक जगह रखा है वो उन लोगो को कहता है कि वो जाकर प्रज्ञा से मिले और उससे पैसे लेकर आ जाए. वो कहता है कि वो पैसे लेकर भी कियारा को नही देगा. जिसे वहां खड़ा एक गुंडा सुन लेता है वो सोचता है कि वो प्रज्ञा को फोन कर कहेगा की वो वहां आकर कियारा को ले जाए.

9.15 मौका देखकर वो गुंडा प्रज्ञा को फोन करता है वो उसे उस जगह का पता बताता है और कहता है कि वो कियारा को लेकर जाए प्रज्ञा वहां से निकलने की कोशीश करती है लेकिन उसे उसकी डॉक्टर रोक लेती है प्रज्ञा उसे झूठ बोलकर वहां से निकल जाती है. सन्नी दादी को कहता है कि पूरे घर को एक साथ कियारा के लिये प्रार्थना करना चाहिये। प्रज्ञा को पता चलता है कि कियारा कहां वो वहां के लिये ऑटो कर निकलती है अभि घर आता है और उसे पता चलता है कि प्रज्ञा झूठ बोलकर घर से निकली है वो उसे ढ़ूढ़ने निकल जाता है.

9.20 कियारा को वो अच्छा गुंडा बाहर निकालने की कोशीश करता है वो उसकी जगह एक डॉल बिठा देता है. वो कियारा को समझाता है कि वो उसे खोल रहा है लेकिन वो बिलकुल अवाज ना निकाले वो कहता है कि वो उसे उसकी मां से मिलवाने ले जा रहा है कियारा उसके साथ चली जाती है. दूसरी तरफ प्रज्ञा कियारा को लेने ऑटो में बैठकर जा रही है। अभि प्रज्ञा को पूरे घर में ढ़ूढ़ती है लेकिन वो उसे नही मिलती है.

9.25 अभि परेशान है जाता है वो दादी को कहता है कि वो प्रज्ञा को लेने जा रहा है. पूरब अभि को रोकता है और कहता है कि वो भी उससे साथ चलेगा लेकिन अभि उसे कहता है कि वो घर का ख्याल रखे वो अकेले ही प्रज्ञा को ले आएगा.

9.30 नीखिल गुंडो को कहता है कि वो जानता था कि उन लोगो का प्राइज मनी के नाम पर इमान डोल जाएगा लेकिन वो कहता है कि उसे शेट्टी पर भरोसा है लेकिन तभी उसकी नजर उस डॉल पर पड़ती है और वो चिल्लाने लगता है.

Aanchal Pandey

Recent Posts

’18 हजार रुपये के लिए गो हत्या का समर्थन नहीं करेंगे’, शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने केजरीवाल को सुनाई खरी-खरी

आम आदमी पार्टी द्वारा पुजारियों और ग्रंथियों को मानदेय देने की घोषणा के बाद शंकराचार्य…

25 minutes ago

कोहरे से ढका दिल्ली NCR, 15 फ्लाइट्स हुई रद्द, जानें अपने शहर के मौसम का हाल

देश के अधिकांश हिस्से कड़ाके की सर्दी और घने कोहरे की चपेट में हैं, जिससे…

28 minutes ago

ये मुसलमान एक्टर बना हनुमान भक्त, 22 साल से नहीं की कोई फिल्म फिर भी करोड़ों की दौलत!

संजय खान ने बड़े पर्दे से लेकर छोटे पर्दे तक फिल्म इंडस्ट्री में खूब नाम…

58 minutes ago

आज का राशिफल: मेष से लेकर मीन तक जानें कैसा रहेगा सभी राशियों का दिन

नई दिल्ली: आज शनिवार के दिन शनि के साथ चंद्रमा और शुक्र का निराला संयोग…

59 minutes ago

गुरपतवंत सिंह पन्नू को महाकुंभ से है दिक्कत, सर्वे में हिन्दुओं ने दिखा दिया आईना

गुरपतवंत सिंह पन्नू ने भारत में जनवरी 2025 में शुरू होने वाले कुंभ मेले को…

10 hours ago

650 मुस्लिम घरों के बीच रहता था ये अकेला हिंदू बुजुर्ग, मरने पर कट्टरपंथियों ने शव के साथ की नीच हरकत

बताया जा रहा है कि चिथरी के रूटिया गांव में 650 मुस्लिम परिवारों के बीच…

11 hours ago