नई दिल्ली :
9. प्रज्ञा की साड़ी फट जाती है अभि उससे माफी मांगता है लेकिन जैसे ही वो प्रज्ञा उसे कहती है कि साड़ी नई आ जाएगी अभि उसे कोसता है कि पति जाने के बाद वो नया पति ले आई है. अभि गुस्से में दिवार पर हाथ मारता है लेकिन प्रज्ञा बीच में अपना हाथ रख उसे चोट नही लगने देती है.
9.5 अभि की प्रज्ञा फिक्र करती है लेकिन अभि उसे डांटता है और कहता है कि वो धोखेबाज है. इसी दौरान किंग पार्टी में प्रज्ञा को ढ़ूढ़ता है मौसी के कहने पर वो प्रज्ञा के रूम पर जाता है जहां पहले से ही अभि और प्रज्ञा होते हैं.
9.10 प्रज्ञा अभि की सारी बाते सुनती है लेकिन कुछ नही कहती है अभि उसे काफी भला बुरा कहता है. किंग का भाई उन दोनो को कमरे में देख लेता है वो वहां से निकल रहा होता है कि पीछे से वहां किंग आ जाता है. लेकिन किंग का भाई उसे वहां जाने से मना कर देता है. लेकिन किंग नही मानता है.
9.15 अभि प्रज्ञा को बताता है कि उसने उसे कहां कहां कब देखा. वो उससे कहता है कि कभी प्रज्ञा ने अभि से प्यार कभी नही किया लेकिन प्नज्ञा ये सुन कर गुस्सा हो उठती है. और वो अभि से कहती है कि वो जब तक उसके साथ थी उसी की थी.
9.20 कियारा अभि के घर में हैं और दिशा उसका फेवरेट मिल्क शेक बनाती है. कियारा सबके साथ मिलकर एक खेल खेलती है जिसे पूरे घर वाले मन लगाकर खेलते हैं. घरवाले बार बार कियारा को देखकर प्रज्ञा के बारे सोचते हैं.
9.25 प्रज्ञा अभि को कहती है कि उसने भी तो शादी कर ली है. लेकिन अभि उससे कहता है कि वो दूसरी शादी से खुश नही है.
9.30 दोनो बात करके कमरे से जैसे ही बाहर निकलते हैं सामने उन्हे किंग नजर आ जाता है किंग को अब पता चल जाता है कि अभि ही प्रज्ञा का एक्स हसबैंड है.
द गार्जियन में छपी रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तानी मुस्लिम जो इस गैंग से जुड़े हुए…
आज के समय में हर व्यक्ति लंबे समय तक युवा और ऊर्जा से भरपूर दिखना…
दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद कुख्यात अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन तबीयत अचानक बिगड़ गई…
वास्तु शास्त्र में सुबह उठने के बाद कुछ कार्य करने पर प्रतिबंध है जिन्हे करने…
फिलहाल इस फिल्म की शूटिंग चल रही है, जिसे बीच में ही रोकना पड़ा है.…
राजमिस्त्री मोईनुद्दीन, उसकी पत्नी आसमा और उसकी तीन बेटियों का शव उनके किराये के घर…