Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Kumkum Bhagya 7 January 2019 Full Episode Written Updates: प्रज्ञा पर क्यों आ रहा है अभि को प्यार  

Kumkum Bhagya 7 January 2019 Full Episode Written Updates: प्रज्ञा पर क्यों आ रहा है अभि को प्यार  

Kumkum Bhagya 7 January 2019 Full Episode Written Updates: जब से अभि को पता चला है कि प्रज्ञा ने किंग से शादी नही की है वो उसके प्रति और प्यार फील करने लगता है अब वो किसी भी हाल में कियारा और प्रज्ञा का सच जानना चाहता है जिसके बाद वो क्या करता है पूरब और दीशा के साथ मिलकर देखना मजेदार है

Advertisement
Kumkum Bhagya 7 January 2019 Full Episode Written Updates: why abhi started feeling love for pragya again
  • January 7, 2019 9:25 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली: Kumkum Bhagya 7 January 2019 Full Episode Written Updates:9. कुमकुम भाग्य किंग को हमने पिछले एपिसोड में देखा था कि किंग प्रज्ञा से कहता है कि अगर वो कियारा का असली पिता होता तो वो कैसा पिता होता. कल तो प्रज्ञा चुप हो जाती है लेकिन आज हम देखेंगे की प्रज्ञा बड़ी ही खूबसूरती से कहती है कि वो उसकी दोस्त है तभी वो उसकी बात सुन रहा है लेकिन अगर उसकी कोई बीवी होती तो वो उसकी बात नही मानता. कुमकुम भाग्य वो कहती है कि कियारा के लिये भी वो किसी पिता से कम जिम्मेदारी नही निभा रहा है जिसे सुन किंग खुश हो जाता है वो प्रज्ञा से कहता है कि अगर वो उसका पति होता तो प्रज्ञा को अचानक चाची बुला लेती है और प्रज्ञा वबां से निकल जाती है.

9.5 कुमकुम भाग्य सन्नी दीशा से प्रिंस की ड्रेस में तैयार करने की बात करता है लेकिन प्रज्ञा और अभि को साथ लाने के टेंशन में दीशा उसे वकील की ड्रेस पहना देती है. सन्नी उसे कहता है कि वो उसे बड़े होकर जो भी बनाना चाहती है उसकी उसे ड्रेस पहना दे जिससे दीशा को एक प्लान आता है वो अभि के पास जाती है और कहती है कि वो प्रज्ञा के घर भेष बदल कर जाएंगे और उन लोगो से उनकी सारी सच्चाई जान लेगें. लेकिन वो लोग किस का भेष धरे वो समझ नही पाते हैं.

Kumkum Bhagya 4 January 2019 Full Episode Written Updates: आलिया तन्नु चल रही है अलग ही चाल

9.10 अभि उन लोगो को कहता है कि वो लोग सरकारी नौकर बन कर जाएंगे वो लोग एम्बेलसी के लोग बनकर जाएंगे और उन लोगो के बारे में सारी जानकारी ले लेंगे. कुमकुम भाग्य दीशा और पूरब सरदार की भेष बनाकर प्रज्ञा के घर के बाहर जाते हैं जहां अभि उन लोगो को वीडियो कॉल करता है वो उन लोगो को पहचान नही पाता है दीशा अभि को कहती है कि प्रज्ञा कियारा को छोड़ने स्कुल जाएगी तब वो लोग घर के अंदर जाएंगे. 

9.15 अभि उन लोगो को कहता है कि वो लोग बड़े ही प्यारे लग रहे हैं वो कहता है कि वो जब अंदर जाएं तो फोन ऑन रखे वो देखना चाहता है कि अंदर क्या चल रहा है वो कहता है कि उसे पूरा विश्वास है कि वो लोग सारा काम ठीक से कर लेंगे. कुमकुम भाग्य दीशा अभि को कहती है कि वो सन्नी के साथ उसके स्कुल चला जाए.

Kumkum Bhagya 3 January 2019 Full Episode Written Updates: अभि के सामने खुले प्रज्ञा के कई गहरे राज 

9.20 प्रज्ञा के जाने के बाद किंग उसके कमरे में जाता है और उसकी फोटो के साथ बैठ जाता है वो याद करता है कि कैसे पूरे हक के साथ प्रज्ञा उससे बात करती है. वो उसकी हर एक चिज देखकर उसके लिये प्यार का एहसास करता है. कुमकुम भाग्य 7 जनवरी 2019 फुल एपिसोड लिखित अपडेट वो कहता है कि जब से प्रज्ञा जिंदगी में आई है उसकी पूरी जिंदगी बदल गई है. वो उसका शुक्रिया अदा करता है. वो कमरे से बाहर जाता है. दीशा और पूरब घर के बाहर खड़े होकर अंदर जाने की तैयारी करते हैं. दरवाजा किंग खोलता है.

9.30 कुमकुम भाग्य 7 जनवरी 2019 फुल एपिसोड लिखित अपडेट पूरब और दीशा भेष बदल कर किंग से सवा जवाब करते हैं वो लोग उसके सामने कहते हैं कि वो लोग भारत में ज्यादा रह चुका है क्योंकि वो विदेशी है वो कहते हैं कि वो लोग उसकी जांच करना चाहते हैं लेकिन किंग को उन लोगो पर शक हो जाता है.

https://www.youtube.com/watch?v=v6R9YUDNY7Y

Tags

Advertisement