Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Kumkum Bhagya 7 August 2019 Full Episode Written Update: पूरब आलिया की शादी की सालगिराह प्रज्ञा को मिला खाने का आर्डर 

Kumkum Bhagya 7 August 2019 Full Episode Written Update: पूरब आलिया की शादी की सालगिराह प्रज्ञा को मिला खाने का आर्डर 

Kumkum Bhagya 7 August 2019 Full Episode Written Update: प्रज्ञा के पास अभि का मैसेज आता है लेकिन प्रज्ञा सोचती है कि वो ये नही है जिससे उसकी बात हो रही है. वो अभि को याद करती है.

Advertisement
Kumkum Bhagya 7 August 2019 Full Episode Written Update: in purab and alia wedding anniversary pragya get carting order 
  • August 7, 2019 9:34 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली – Kumkum Bhagya 7 August 2019 Full Episode Written Update:

कुमकुम भाग्य के आज के शो में सुहाना प्राची को कहती है कि वो ऑफिस के चक्कर में सब भूल रही है. वो हमेशा क्यों काम करती रहती है. वहीं रणवीर पहले तो आर्यन से प्यार से लड़ता है लेकिन जब आर्यन रणवीर से पूछता है कि क्या उसे प्राची से प्यार है तो वो चिल्लाने लगता है. वो कहता है कि प्राची को तो कोई झेल ही नही सकता है.वो लगातार बोलने लगता है कि प्राची से कोई प्यार कर ही नही सकता है. वो कहता है कि प्राची से जो शादी करेगी उसे उसके लिये अभी से दया आ रही है. वो कहता है कि प्राची हमेशा लैक्चर देती. वो आर्यन को ढेर सारी बात करता है. वहीं सुहाना भी प्राची को रणवीर के नाम से चिढाती है. 

अभि कैटरिंग के लिये सरला जी को फोन करता है. वो उससे बात करता है और कहता है कि वो उससे कैगरिंग की बात करना चाहता है. वो उससे सारी बात कर फोन रख देता है. सरला को देखकर प्रज्ञा कहती है कि वो बहुत खुश नजर आ रही है. सरला से प्रज्ञा कहती है कि वो भी खुश है अपने हीरो से मिलकर. 

Kumkum Bhagya 6 August 2019 Full Episode Written Update: सीरियल में चढ़ रहा है प्यार का रंग कहीं प्राची रणवीर तो कहीं प्रज्ञा अभि आ रहे हैं पास

रिया पूरब को उसकी और आलिया की फोटो दिखाकर पूछती है कि क्या वो ये फोटो उन दोनो की शादी की सालगिराह पर ये फोटो केक पर लगवा दे. साथ ही पूरब और अभि भी साथ बैठकर बात कर रहे होते हैं कि उन लोगो की सालगिराह में खाने का आर्डर प्राची की मां को दिया गया है. अभि रिया की तारिफ करता है कि वो दुनिया की सबसे प्यारी बेटी है. 

दीशा के पास उसके दोस्त का फोन आता है वो उसे किसी फंक्शन में जाने को कहता है. वो दीशा को अपनी गर्लफ्रेंड से मिलवाता है और कहता है कि वो आज डेट पर है. दीशा को उसपर गुस्सा आ जाता है. 

Kumkum Bhagya 5 August 2019 Full Episode Written Update: प्रज्ञा और अभि का आज क्या हो जाएगा आमना सामना 

प्रज्ञा कमरे की खिड़की के पास खड़ी होकर वो सारी बात याद करती है जिसे अभि होटल में बोल रहा होता है. वो चांद को देखकर उसे याद करती है. 

https://www.youtube.com/watch?v=qA-pYySZRIY

 

Tags

Advertisement