नई दिल्ली:Kumkum Bhagya 7 August 2018 Full Episode Written Updates, कुमकुम भाग्य 7 अगस्त 2018 फुल एपिसोड रिटेन अपडेट, कल तक अभि के घर में प्रज्ञा के साथ कुछ ऐसा होता है कि वो सीधे आ गिरती है अभि की बांहों में तो आज भी मिताली भाभी का एक ऐसा खेल उन दोनो को करीब लाता है जिसमें आंख बंद कर कपल को अपना जीवनसाथी ढ़ूढ़ंना है. लेकिन इन सब के बीच लगता है कि इस सीरियल में एक नया प्यार भी परवान चढ़ेगा जो होगा किंग और आलिया के बीच
9.5 कुमकुम भाग्य 7 अगस्त 2018 फुल एपिसोड रिटेन अपडेट, प्रज्ञा को अभि पर गुस्सा आता है कि उसने कल गुस्से से किंग से क्यों बात की लेकिन दीशा उसे समझाती है कि अभि उससे बहुत प्यार करता है और उसे वो ऐसे नही देख सकता है. वहीं अभि प्रज्ञा की ये बात सुन लेता है और प्रज्ञा से बात करने की कोशीश करता है. दीशा प्रज्ञा को संभालती है तो पूरब अभि को लेकर अकेले में जाता है वो उसे समझाता है कि उसे अपने पर काबू रखना चाहिये क्योंकि प्रज्ञा अब किसी और की बीवी है. अभि शांत हो जाता है वो प्रज्ञा को घूरने लगता है. जिसे तन्नु देख लेती है और परेशान होकर पार्टी से जाने लगती है.
9.15 कुमकुम भाग्य 7 अगस्त 2018 फुल एपिसोड रिटेन अपडेट, तन्नु से आलिया टकरा जाती है वो तन्नु को कहती है कि वो कुछ ऐसा करेगी जिससे प्रज्ञा और अभि दूर हो. लेकिन वहां किंग आ जाता है इससे पहले के एपिसोड्स में आपने किंग और आलियाके बीच की नोक झोक देखी इस बार भी दोनो को अकेले में लड़ते झगड़ते देखेंगे जिसे देख कर लगेगा की आने वाले वक्त में दोनो के बीच कुछ हो सकता है. तन्नु गुस्से में होती है कि अचानक एक वेटर आता है और आलिया के ड्रेस में पानी गिरा देता है आलिया गुस्सा होती है और अपने रूम में जाती है जहां पहले से ही किंग खड़ा होता है. किंग से आलिया उलझती है. और दोनो के बीच नोक झोक होती है.
9.25 मिताली भाभी एक खेल खेलती है जिसमें आंखो में पट्टी बांध अपने पति को ढ़ूढ़ना होगा. दीशा तो इस खेल में जीत जाती है. खेल को इंजाय करती प्रज्ञा को अभि देखता है. प्रज्ञा अभि से अकेले में पूछती है कि वो उसे क्यों घूर रहा था. कुमकुम भाग्य 7 अगस्त 2018 फुल एपिसोड रिटेन अपडेट, अभि प्रज्ञा का हाथ पकड़ता है और उसे अपने साथ कमरे में ले जाता है. लेकिन क्या कोई प्रज्ञा को अभि के साथ देख लेता है. आखिर क्या बताना चाहता है अभि प्रज्ञा को.
तिरुवनंतपुरम। मलयालम सिनेमा के प्रसिद्ध लेखक वासुदेवन नायर का निधन हो गया है। उन्होंने 91…
वैसे तो क्रिसमस ईसाइयों का त्योहार है लेकिन इसके जश्न में दुनियाभर के कई धर्मों…
अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि वैसे खंभों पर तार ‘बिछाया’ नहीं…
रुद्राक्ष बाबा के नाम से मशहूर शिव योगी मौनी महाराज ने हवा में त्रिशूल लहराते…
माकन ने कहा कि आज दिल्ली में पार्टी की जो हालत है और हम यहां…
शिक्षा मंत्रालय ने 5वीं और 8वीं कक्षा के छात्रों को लेकर नियमों में बदलाव किया…