नई दिल्ली: Kumkum Bhagya 6 November 2018 Full Episode Written Updates:
अभि और प्रज्ञा छत पर होते हैं जहां अभि भी व्रत होता है और चांद को ढ़ूंढ़ता है. प्रज्ञा उसे परेशान करने के लिये कहती है कि वो किसे ढ़ूढ़ रहा है वो उसे कहती है कि उसकी बीवी तन्नु उसके लिये व्रत रखा है. वो उसे छेड़ती है कि उसने भी तन्नु के लिये ही व्रत रखा है. लेकिन अभि उसे जोर से पकड़ कर कहता है कि उसने किसके लिये व्रत रखा. प्रज्ञा कहती है कि उसने अपने पति के लिये व्रत रखा है.
अभि ये सुनकर प्रज्ञा पर गुस्सा होता है उसे कहता है कि चांद की तरह उसका सिर्फ एक ही पति है और वो है वो. वो प्रज्ञा को कहता है कि उसने व्रत भी उसके लिये ही रखा है और वो ही उसका व्रत खोलेगा. प्रज्ञा उसे मना करती है कि उसने उसके लिये व्रत नही रखा है जिसे सुन कर अभि नीचे चला जाता है. गुस्से में अभि किचन से करवा उठा उपर आता है चांद निकल चुका होता है जिसके बाद प्रज्ञा को अभि पानी पिला देता है.
प्रज्ञा पहले तो गुस्सा होने का नाटक करती है लेकिन बाद में मुस्कुराने लगती है. अभि उसे कहता है कि अब वो गुस्सा भी होगी तो उसे कोई फर्क नही पड़ेगा लेकिन प्रज्ञा मन ही मन सोच रही थी कि वो यही चाहती थी. तभी निचे सारी औरते बात करती है कि चांद निकल गया है. तन्नु परेशान है क्योंकि उसे अभि दिखाई नही देता है वो सोचती है कि कहीं प्रज्ञा के साथ वो करवा चौथ कि पूजा तो नही कर रहा है. वो पूरे घर में देखती है लेकिन उसे ना तो प्रज्ञा दिखती है और ना ही अभि. जिससे वो परेशान हो जाती है.
तन्नु परेशान होकर जा रही होती है कि अचानक उसकी टक्कर अचानक किंग से हो जाती है वो उससे पूछती है कि प्रज्ञा कहां है वो उसे कहती है कि उसे प्रज्ञा पर नजर रखनी चाहिये. किंग समझ नही पाता है और उसका हाथ पकड़ कर कहता है कि वो क्या कहना चाहती है पहले तो तन्नु उसे कुछ नही बताती है लेकिन फिर उसे वो कहती है कि प्रज्ञा उसकी है ही नही तो वो उसपर नजर क्यों रखेगा. लेकिन उसे अपने पति पर नजर रखनी है कहकर वो चली जाती है. किंग सोचता है कि अभि का जरूर कही चक्कर चल रहा होगा लेकिन तन्नु ने प्रज्ञा पर नजर रखने क्यों कहा.
प्रज्ञा छत में अभि के हाथ से व्रत तोड़वा कर निकल रही होती है कि अचानक अभि उसे पकड़ लेता है अचानक से ये देखकर प्रज्ञा चौंक जाती है वो समझ नही पाती है कि अभि उसका रास्ता क्यों रोक रहा है कि अचानक अभि उसके उंगली में अंगूठी पहना देता है. अभि सोचता है कि अगर उसने उसे सच बता दिया तो प्रज्ञा अंगूठी नही लेगी. वो कहता है कि उसकी अंगूली खाली थी और अंगूठी सस्ती थी इसलिये ले लिया जो सुनकर प्रज्ञा मुस्कुराने लगती है.
इस्लाम में धार्मिक रूप से केवल दो प्रमुख उत्सव मनाए जाते हैं, ईद-अल-फितर और ईद-उल-अजहा।…
बिहार की सियासत एक बार फिर गरम होते हुए दिख रही है. ठंड के मौसम…
India vs Australia: बॉक्सिंग डे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की ओर से डेब्यू करने वाले सलामी…
जौनपुर फैमिली कोर्ट के दस्तावेजों के मुताबिक, निकिता ने जज को बताया था कि अतुल…
बीजेपी को परेशानी में डालने वाले इस दल का नाम हिंदुस्तान अवाम मोर्चा (हम) है।…
Virat Kohli vs Sam Konstas: मेलबर्न टेस्ट के पहले दिन विराट कोहली और सैम कोंस्टस…