Kumkum Bhagya 6 may 2019 Full Episode Written Updates: प्रज्ञा को मौका मिलता है कि वो अभि के घर में होनेवाली पार्टी के लिये खाना बनाए लेकिन ऐसे में क्या होता है कि प्रज्ञा गिर पड़ती है अभि की बाहों में....
नई दिल्ली Kumkum Bhagya 6 may 2019 Full Episode Written Update:
कुमकुम भाग्य के आज के एपिसोड में पूरब को अभि कहता है कि उसे पार्टी पसंद नही है वो कहता है कि उसे परिवार के साथ रहना पसंद है. पूरब कहता है कि वो जानता है कि वो क्या मिस कर रहा है. पूरब उससे कहता है कि वो अगर जान जाए कि वो जिसे मिस कर रहा है वो कहां है तो वो क्या करेगा. अभि कहता है कि इन बीस साल में उसने काफी मुश्किले झेली है. वो उसे दूर कर देगा.
प्रज्ञा अभि के घर में वो अभि के घर की पार्टी का खाना बना रही होती है. वो सारे वो इंतजाम बड़ी ही अच्छे से करती है. दरअसल पार्टी के लिये खाना बनाने के लिये उसकी मकानमालिक के पास आर्डर आता है. प्रज्ञा को इतनी बारिकियों से काम करता देख उसकी मकानमालिक को उसपर शक होता है वो उससे जानने की कोशीश करती है कि क्या वो किसी बड़े घर की बहु है क्या. लेकिन प्रज्ञा चुप हो जाती है.
Kumkum Bhagya 22 April 2019 Full Episode Written Update: प्रज्ञा और रिया का हुआ आमना सामना
प्रज्ञा जल्दी जल्दी काम कर रही होती है कि वो कुछ लेने के लिये उपर चढ़ती है. जिसे पीछे से अभि देख रहा होता है. प्रज्ञा के हाथ से आटें का डिब्बा गिर जाता है और वो सारा का सारा अभि पर गिर जाता है ।
https://www.youtube.com/watch?v=iNtxC6j1ggw