नई दिल्ली: Kumkum Bhagya 6 march 2019 Full Episode Written Updates :
9. कियारा के ना मिलने से अभि काफी परेशान हो जाता है कल के कुमकुम भाग्य के एपिसोड में आपने देखा कि कैसे प्रज्ञा अभि को कहती है कि वो चंद पैसों के लिये कियारा की जिंदगी से खेल रहा है वो किंग से पैसे मांगती है जिसे दीशा सुन लेती है वो प्रज्ञा को ऐसा करने के लिये रोकती है लेकिन प्रज्ञा दीशा को कसम देती है कि वो ये बात किसी को नही बताए. वो दीशा से बात कर ही रही होती है कि प्रज्ञा को लेबर पेन शुरू हो जाता है वो दीशा को डॉक्टर को बुलाने के लिये कहती है वहीं तन्नु पागलों की तरह घूम रही होती है वो सोचती है कि कियारा के खोने की खबर मीडिया को लग चुकी है और अब पुलिस को भी पता चल जाएगा वो कहती है कि अगर नीखिल पकड़ा गया तो पुलिस के आगे वो उसका नाम ले लेगा वो सोचती है कि वो वहां से चली जाएगी लेकिन तभी उसकी कॉल बेल बजती है तन्नु दरवाजा खोलती है और उसके सामने अभि दिखाई देता है वो तन्नु के साथ कमरे के अंदर आ जाता है और उससे कियारा के बारे में पूछता है.
9.5 डॉक्टर प्रज्ञा को कहती है कि उसके जुड़वा बच्चे है और उसे हौसला रखना चाहिये वो उसे पेन लेने के लिये कहती है डॉक्टर घरवालों को बताती है कि प्रज्ञा को बच्चा होने वाला है. वो उसे कहती है कि उन लोगो को डरने की कोई बात नही है क्योंकि प्रज्ञा और उसके दोनो बच्चे दोनो ही ठीक हैं. अभि तन्नु को मारने की धमकी देता है और कहता है कि अगर उसे कियारा नही मिली तो वो सबको मार देगा वो तन्नु के गले में शीशा रखता है और कियारा के बारे में पूछता है. तन्नु डर कर उसे सब बता देती है. अभि तन्नु को कहता है कि वो नीखिल को फोन करे लेकिन तन्नु उसे बताती है कि नीखिल का फोन बंद है अभि वहां खड़ा होता है की उसे दादी का फोन आता है और वो उसे बताती है कि प्रज्ञा को लेबर पेन शुरू हो चुका है और वो अस्पताल में हैं जिसे सुन अभि वहां से निकल जाता है.
9.10 अभि अपने दोस्त को फोन कर बताता है कि कियारा नीखिल के पास है और वो उसे नीखिल की डिटेल भेज रहा है. अभि अस्पताल जाता है जहां उसे पता चलता है कि प्रज्ञा और उसे दो बेटियां हुई हैं. वो बेटियों को देखता है और सोचता है कि कियारा को दो बहनें हुई हैं औकर वो वहां नही है. वो बेटियों को देखता है और सोचता है कि काश कियारा भी वहां होती वो उन बेटियों को देख कर रोने लगता है वो उन्हे कियारा के बारे में बताता है. प्रज्ञा बेहोश होती है. अभि डॉक्टर का शुक्रिया करता है. प्रज्ञा को होश आ जाता है वो कियारा के बारे में पूछती है पर अभि उसे बेटियों के बारे में बताता है लेकिन प्रज्ञा कियारा को ही पूछती है. अभि उसे कहता है कि उसने उससे वादा किया था कि वो कियारा को वापस लेकर आएगा. क्योंकि उसके बिना उन लोगो की फैमली पूरी नही हो सकती है. अस्पताल में कमरे के बाहर खड़ा किंग सोचता है कि वो प्रज्ञा को अभि के साथ नही देख सकता है.
9.15 प्रज्ञा घर आ जाती है जहां वो अपनी बेटियों से बात कर उन्हे कियारा के बारे में बता रही होती है कि उसके पास नीखिल का फोन आता है वो उसे कहता है कि अगर वो कियारा को जिंदा देखना चाहती है तो वो तीन करोड़ लेकर आ जाए प्रज्ञा परेशान हो जाती है और नीखिल से कहती है कि वो पैसे लेकर आएगी.
9.20 अभि से प्रज्ञा कहती है कि वो पैसे लेकर किडनैपर के पास जा रही है वो उसे कहती है कि वो कियारा के लिये बड़े बड़े फैसले ले रहा है और उस कुछ नही बता रहा है वो उसे कहती है कि उसे टीवी से पता चलता है कि उसने किडनैपर को पैसे नही दिये हैं.
9.25 अभि प्रज्ञा को कहता है कि वो दिल से सोचती है जिससे उसकी बेटी वापस नही आ पाएगी वो कहता है कि वो दिमाग से काम ले रहा है वो कहता है कि भले ही उसे कियारा को वापस लाने में लेट हो रहा है लेकिन वो कियारा को जरूर वापस ले कर आ जाएगा.
9.30 प्रज्ञा उसे कहती है कि उसका एक एक दिन बड़ी ही मुश्किल से कट रहा है वो कहती है कि वो किडनैपर को पैसे देकर अपनी बेटी लेकर आएगी. लेकिन अभि उसे समझाता है कि अगर पैसे लेकर गुंडो के कियारा को वापस देना चाहते तो वो तभी उसे कियारा दे देते जब वो पैसे लेकर गया था.
जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में रहने वाली महिला ने अपने प्यार को पाने के लिए ऐसा…
पंजाब प्रांत में दो नाबालिग बहनों ने अपने पिता की हैवानियत से तंग आकर उनको…
उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक गैंगस्टर…
उमर अब्दुल्ला ने कहा कि यह बदकिस्मती है कि इंडिया गठबंधन की कोई बैठक नहीं…
अमृता सुभाष ने एक बार खुलासा किया था कि 'सेक्रेड गेम्स' की शूटिंग के दौरान…
आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी को चिट्ठी लिखी है। केजरीवाल ने अपने पत्र…