नई दिल्ली : 9. 6 जून के कुमकुम भाग्य में दर्शक देखेंगे कि कैसे अभि को जब ये पता चलता है कि प्रज्ञा किंग जो कि उसका सबसे बड़ा दुश्मन है उसकी बीवी बन चुकी है वो गुस्से से अपने को चोट पहुंचा लेता है. और प्रज्ञा एक बार फिर बिलकुल वैसे ही उसकी चोट में मलहम लगाती है जैसे वो पहले लगाती थी.
9.5 अभि के घर में कियारा सबका मन जीत लेती है सब कियारा को देखकर प्रज्ञा को याद करते हैं. पूरा घर कियारा की बात को सुनकर खुश हो जाते हैं. सब अपने दुख को भूल जाते हैं.
9.10 एक तरफ प्रज्ञा अभि के चोट पर मलहम लगाती है तो वहीं दूसरी तरफ अभि को वो सबकुछ याद ाता है जो उसने प्रज्ञा के साथ किया. वो प्रज्ञा से कुछ नही कहता है अचानक अभि को याद आता है कि कैसे किंग ने प्रज्ञा को उसकी बीवी बनाकर उससे मिलवाया था. जिसके बाद वो वहां से चला जाता है.
9.15 कियारा को घर में देखकर तन्नु परेशान हो जाती है तन्नु ने कियारा को होटल में प्रज्ञा के साथ देखा होता है वो कियारा से उसकी मां का नाम पूछती है लेकिन कियारा उससे झूठ बोल देती है.
9.20 प्रज्ञा अभि को दवाई देती है और रोने लगती है. अभि प्रज्ञा के करीब जाने की कोशीश करता है लेकिन प्रज्ञा वहां से जाने की कोशीश करती है जिसके बाद उसका पल्लू अभि के कोट में फंस जाता है.
9.30 प्रज्ञा को लगता है अभि ने उसे रोका है वो उससे कहती है कि उसे जाना है लेकिन अभि उससे कहता है कि वो पहले ही उससे काफी दूर जा चुकी है. वो प्रज्ञा से जानना चाहता है कि क्या वो अब भी उससे प्यार करती है.
ठंड के मौसम में इस वायरस का खतरा अधिक होता है. दिल्ली एनसीआर में शुक्रवार…
जेरोधा के को फाउंडर निखिल कामथ के साथ अपने पहले पॉडकास्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी…
दिल्ली में शुक्रवार सुबह धुंध और कोहरा छाया रहा, जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का…
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से एक हैरान कर देने वाला मामलाा सामने आया है, जहां…
हिंदू धर्म में एकादशी व्रत का विशेष महत्व है और साल 2025 की पहली एकादशी…
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि बहुमत के फैसले में रिकॉर्ड पर कोई गलती नहीं पाई…