Kumkum Bhagya 6 June 2018 Full Episode Written Updates: कियारा एक तरफ अभि के घर में सबके दिल पर राज करती है तो वहीं अभि और प्रज्ञा भी आ जाते हैं आमने सामने लेकिन क्या अभि जान पाएगा प्रज्ञा का पूरा सच
नई दिल्ली : 9. 6 जून के कुमकुम भाग्य में दर्शक देखेंगे कि कैसे अभि को जब ये पता चलता है कि प्रज्ञा किंग जो कि उसका सबसे बड़ा दुश्मन है उसकी बीवी बन चुकी है वो गुस्से से अपने को चोट पहुंचा लेता है. और प्रज्ञा एक बार फिर बिलकुल वैसे ही उसकी चोट में मलहम लगाती है जैसे वो पहले लगाती थी.
9.5 अभि के घर में कियारा सबका मन जीत लेती है सब कियारा को देखकर प्रज्ञा को याद करते हैं. पूरा घर कियारा की बात को सुनकर खुश हो जाते हैं. सब अपने दुख को भूल जाते हैं.
9.10 एक तरफ प्रज्ञा अभि के चोट पर मलहम लगाती है तो वहीं दूसरी तरफ अभि को वो सबकुछ याद ाता है जो उसने प्रज्ञा के साथ किया. वो प्रज्ञा से कुछ नही कहता है अचानक अभि को याद आता है कि कैसे किंग ने प्रज्ञा को उसकी बीवी बनाकर उससे मिलवाया था. जिसके बाद वो वहां से चला जाता है.
9.15 कियारा को घर में देखकर तन्नु परेशान हो जाती है तन्नु ने कियारा को होटल में प्रज्ञा के साथ देखा होता है वो कियारा से उसकी मां का नाम पूछती है लेकिन कियारा उससे झूठ बोल देती है.
9.20 प्रज्ञा अभि को दवाई देती है और रोने लगती है. अभि प्रज्ञा के करीब जाने की कोशीश करता है लेकिन प्रज्ञा वहां से जाने की कोशीश करती है जिसके बाद उसका पल्लू अभि के कोट में फंस जाता है.
9.30 प्रज्ञा को लगता है अभि ने उसे रोका है वो उससे कहती है कि उसे जाना है लेकिन अभि उससे कहता है कि वो पहले ही उससे काफी दूर जा चुकी है. वो प्रज्ञा से जानना चाहता है कि क्या वो अब भी उससे प्यार करती है.