नई दिल्ली: Kumkum Bhagya 6 February 2019 Full Episode Written Update :
9. कुमकुम भाग्य के कल के एपिसोड में आपने देखा की प्रज्ञा ढेर सारी शराब पी लेती है वो तन्नु को नशे की हालत में ये बता देती है कि वो अभि से शादी कर रही है लेकिन तन्नु उसका नशा उतार कर उसे कहती है कि अभि उसके साथ खेल खेल रहा है वो उससे शादी करके सिर्फ कियारा के साथ रहना चाहता है वो उसे कहती है कि अभि पर उसे विश्वास नही करना चाहिये. वो प्रज्ञा को कहती है कि पहले तो अभि उसे घर ले आएगा फिर वो सब के सामने ये साबित कर देगा की तुम एक अच्छी मां नही हो वो किंग को भी बर्बाद कर देगा. तन्नु उसे कहती है कि अभि के साथ पूरब और दीशा भी मिले हैं वो कहती है कि अभि कियारा का हक लेने के बाद वो उसे एक बार फिर से बेज्जत कर घर से निकाल देगा. प्रज्ञा सबके सामने आती है उसे दीशा देख लेती है वो दीशा को कहती है कि उसने पूरब से ज्यादा भरोसा करती थी वो कहती है कि उसे पता चल चुका है कि वो धोखे से उसकी शादी अभि से करा रही थी वो वहां से चली जाती है दीशा प्रज्ञा को रोकती है और अभि को सारी बताती है लेकिन अभि उसे कहता है कि वो प्रज्ञा को जाने दे उसे जहां जाना है.
9.5 सुमित्रा तरूण को कमरे में ले जाती है वो उसे कहती है किवो किंग को फोन करे और कहे की वो इस शादी को रोक दे लेकिन तरूण फोन नही करता है वो सुमित्रा से पूछता है कि वो क्यों नेहा के साथ उसकी शादी तोड़ रही है. सुमित्रा बताती है कि मिताली ने उसे बताया है कि अभि और प्रज्ञा पति पत्नी है और अगर नेहा और तरूण की शादी होती है तो प्रज्ञा और अभि भी एक हो जाएंगे. सुमित्रा तरूण से कहती है कि वो किंग का घर टूटते नही देख सकती है. तरूण उसे कहता है कि उसे पता है कि उन दोनो की रिश्ता क्या है. तरूण सुमित्रा को समझाने की कोशीश करता है कि अभि और प्रज्ञा एक दूसरे के लिये बने हैं लेकिन वो नही मानती है ऐसे में तरूण मजबूरी में अपनी मां को मार कर बेहोश कर देता है और वहां से चला जाता है.
9.10 अभि को एक एक कर सारे घरवाले समझाते हैं कि उसे प्रज्ञा को किसी भी हाल में वापस ले आना चाहिये. दादी अभि से कहती है कि वो कियारा को उनके घर में देखना चाहती है वो कहती है कि उसे अपने पूरे परिवार के साथ होना चाहिये क्योंकि वो जिंदगी में बहुत दुख देख चुका है और अब वो पूरे परिवार के साथ खुशी से रहे. वहीं दीशा भी अभि को समझाती है कि उसने पहले से ही प्रज्ञा को काफी बेज्जती कर घर से निकाला था लेकिन अब उसे चाहे प्यार से या माफी मांगकर घर ले आना चाहिये.
9.15 प्रज्ञा कार लेकर अकेली निकल जाती है वो रास्ते में तन्नु की बातें सोचती हुई जाती है कि कैसे अभि दीशा और पूरब के साथ मिलकर उसे फंसा रहा था वो सोचती है कि वो अब किंग को सारी बात बता देगी. किंग का फोन प्रज्ञा को आता है वो उसे कहता है कि उसे नेहा की शादी के बाद उससे कुछ जरूरी बात करनी है. प्रज्ञा भी सोच लेती है कि वो किंग को अपने बारे में सब बता देगी. प्रज्ञा एक मॉल में जाती है उसे कियारा के लिये टाय लेनी होती है. वो किंग को कहती है कि वो कियारा को लेने स्कुल जा रही है लेकिन पहले वो मॉल में जाएगी फिर शादी के वक्त ही वो उसे अभि के घर में मिलेगी. प्रज्ञा ये सब सोचते हुए जाती है कि रास्ते में वो देखती है कि कुछ गुंडे हवा में फायरिंग कर रहे हैं. पुलिस प्रज्ञा को घर जाने के लिये कहती है कि लेकिन वो मॉल चली जाती है.
9.20 तन्नु जहर खाने की कोशीश करती है लेकिन आलिया वक्त रहते उसे बचा लेती है वो उसे कहती है कि वो जहर खाकर तड़प कर मर जाएगी. तन्नु आलिया को सारी बात बता देती है वो कहती है कि वो प्रज्ञा को अभि से मिलने से नही रोक पा रही है आलिया उसे समझाती है कि वो किसी के प्यार के लिये जान ना दे वो उसे अपना उदाहरण देती है तन्नु आलिया के गले लग कर रोने लगती है.
9.25 रास्ते में अभि सोचता है कि वो प्रज्ञा के घर जाकर उसे मना कर घर ले आएगा लेकिन फिर वो उसे फोन करता है पहले तो प्रज्ञा का फोन नही लगता है लेकिन फिर वो उसे फोन कर पूछता है कि वो कहां है दूसरी तरफ पुलिस जो प्रज्ञा को बताती है कि वो घर चली जाए क्योंकि जेल से आंतकवादी भागे हैं वो आंतकवादी उसी मॉल में जाते हैं जहां प्रज्ञा होती है. वो लोग बंदूक से लोगो को बंधक बना लेते हैं.
9.30 प्रज्ञा को पता नही होता है कि मॉल में आंतकवादी है वो अभि से बात करते वक्त उसे बता देती है कि वो सेंट्रल मॉल में हैं वो कहती है कि उसे देखना है कि वो कहां है तो वो वहीं आ जाए. अभि घर जाने लगता है लेकिन वो रेडियो में सुनता है कि उस मॉल में आतंकवादी आ गए हैं और अभि सीधे प्रज्ञा को बचाने चला जाता है.
योग गुरु बाबा रामदेव ने कवि कुमार विश्वास के बयान पर तीखा पलटवार किया है.…
iTV नेटवर्क ने संगम नगरी में महाकुंभ का महामंच कार्यक्रम का आयोजन किया है। इसमें…
इस महिला ने मुंबई के वर्ली इलाके में एक आलीशान पेंटहाउस खरीदा है, जिसकी कीमत…
सीएम आतिशी ने कहा कि एक गाली-गलोच पार्टी ने तय किया है कि वो अपने…
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बुरी तरह नाकाम होने के बाद विराट कोहली देश लौट आए और…
पॉडकास्ट में पीएम मोदी के जीवन से जुड़ी हुई कई बातों का उल्लेख किया गया…