Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Kumkum Bhagya 6 December 2018 Full Episode Written Updates: गम में डूबा अभि प्रज्ञा के धोखे से है परेशान

Kumkum Bhagya 6 December 2018 Full Episode Written Updates: गम में डूबा अभि प्रज्ञा के धोखे से है परेशान

Kumkum Bhagya 6 December 2018 Full Episode Written Updates: कुमकुम भाग्य अभि को जब से कियारा के बारे में पता चलता है तब से वो परेशान है. वो प्रज्ञा के घर जाता है और उसका पीछा करती है तन्नु. लेकिन आलिया तन्नु को समझाती है कि अभि और प्रज्ञा को आपस में लड़ने दे नही तो अभि का गुस्सा उसपर उतर जाएगा.

Advertisement
Kumkum Bhagya 5 December 2018 Full Episode Written Updates: abhi sad for pragya mislead for kiyara
  • December 6, 2018 9:13 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली:Kumkum Bhagya 6 December 2018 Full Episode Written Updates: कुमकुम भाग्य प्रज्ञा कशमकश में होती है कि वो किंग को उसके और अभि के बीच के रिश्ते के बारे में बताए वो उसके कमरे में जाती है . जहां किंग अपने एलबम का गाना लिख रही होती है. प्रज्ञा उसे बताती है लेकिन किंग उसे बीच में रोक देता है वो कहता है कि वो समझ सकता है कि चाची का कहना उसे काफी बुरा लगा लेकिन अगर वो चाची के बात पर सफाई देगी तो वो उसकी बात की सच्चाई को साबित करने की कोशीश कर रही है. वो उसका हाथ पकड़ता है और उसे कहता है कि उसे उसपर पूरा विश्वास है.

9.5 कुमकुम भाग्य किंग प्रज्ञा से कुछ और कहता है कि वहां कियारा आ जाती है. वो उन लोगो को बीच में रोक कर अपनी बात करने लगती है. वो किंग को अभि के बारे में बताती है वो कहती है कि वो उसका सुपरमैन है वो कहती है कि अगर वो उसे अभी बुला ले तो वो अब भी उड़ कर आ जाएगा. किंग कहता है कि वो उसके सुपरमैन से वो जरूर मिलेगा. तन्नु आलिया को कहती है कि अभि को कियारा के बारे में पता चल गया है. वो कहती है कि उसने उससे कहा है कि उसका और प्रज्ञा का रिश्ता और भी गहरा हो गया है. तन्नु कहती है कि अगर प्रज्ञा उसे लेकर यहां आती है तो वो उन लोगो का जीना हराम कर देगी.

9.10 अभि प्रज्ञा के घर जाता है वो सोचता है कि वो प्रज्ञा से लड़गा और झगड़ा करेगा की आखिर उसने कियारा के बचपन से उसे दूर क्यों रखा लेकिन बाद में वो सोचता है कि हो सकता है ऐसा करने में उसका कोई जायज वजह रही होगी वो कहता है कि वो उससे प्यार से पूछेगा कि आखिर उसने ऐसा क्यों किया वो कहता है कि वो कियारा के साथ उसे भी अपने साथ ले जाएगा. वो सपना देखता है कि वो प्रज्ञा से वापस जाने के लिये कहेगा लेकिन वो नही मानेगी. अभि रास्ते में हजार बाते सोचता हुआ जाता है. तन्नु अभि का पीछा करती है वो जानती है कि वो प्रज्ञा के घर ही जा रहा होगा.

9.15 कुमकुम भाग्य आलिया तन्नु को फोन करती है और कहती है वो जहां भी हो वापस आ जाए तन्नु उसे कहती है कि वो अभि के पीछे जा रही है. वो प्रज्ञा और अभि को कभी एक नही होने देगी. जिसके बाद आलिया उसे समझाती है कि अभि प्रज्ञा के पास गुस्से में गया है. और अगर वो वहां उसे यानि तन्नु को देख लेगा तो वो अपना सारा गुस्सा उसी पर निकाल देगा और प्रज्ञा बच जाएगी और वो दोनो फिर एक हो जाएंगे. तन्नु को आलिया की बात समझ आ जाती है और वो वापस आ जाती है.

9.20 कुमकुम भाग्य अभि प्रज्ञा के घर जाता है वो सोच कर जाता है कि वो उससे कियारा के बारे में सब कुछ पूछ लेगा लेकिन अचानक दरवाजा चाची खोलती है. चाची अभि को देखकर गुस्सा हो जाती है. तभी अभि को किंग देख लेता है वो उसे अंदर बुलाता है और चाची को चाय लाने के लिये भेज देता है. अभि किंग से प्रज्ञा के बारे में पूछता है. किंग कहता है कि वो जानता है कि कल रात में प्रज्ञा उसे नशे की हालत में घर ले आई थी जिसके लिये वो उसे शुक्रिया अदा करने आया है. लेकिन अभि अंजाने में उससे प्रज्ञा के धोखेबाजी के बारे में बताता है. वो कहता है कि अब वो हक के लिये लड़ाई लड़ेगा. लेकिन किंग कुछ समझ नही पाता है. घर में प्रज्ञा नही होती है वो कियारा को लेकर स्कुल गई होती है. और अभि वापस आ जाता है.

9.25 कुमकुम भाग्य प्रज्ञा कियारा को छोड़ने उसके स्कुल जाती है. जहां कियारा अपने टिफिन को छुपा देती है वो बिलकुल वैसा ही व्यवहार करती है जैसे अभि किया करता था. प्रज्ञा को उसकी हरकत देखकर प्रज्ञा को अभि की याद आ जाती है. वो उसे गले लगा लेती है. कियारा को स्कुल छोड़कर वापस जाती है वो सोचते हुए जा रही होती है कि अभि उसके बारे में क्या सोच रहा होगा. 

9.30 कुमकुम भाग्य किंग के घर से निकल कर अभि सीधा कियारा के स्कुल के पास जाता है वो देखता है कि प्रज्ञा वहां से निकल रही है. अभि के दिमाग में सिर्फ प्रज्ञा और कियारा ही चल रही होती है.

Kedarnath Celeb and Critics Review Rating: सुशांत सिंह राजपूत और सारा अली खान की फिल्म केदारनाथ को बॉलीवुड सितारों से मिले शानदार रिव्यू

https://www.youtube.com/watch?v=CvLO0VrZ5qU

Tags

Advertisement